Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की ग्रैंड वेडिंग अब बस होने ही वाली है, ऐसे में बॉलीवुड के कुछ सितारे भी धीरे-धीरे अब वेन्यू पर पहुंच रहे हैं. शादी से पहले संगीत सेरेमनी में तड़का लगाने वरुण के मेंटर करण जौहर अलीबाग पहुंच चुके हैं. वहीं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कल से ही अलीबाग में हैं. शादी में हिस्सा लेने के लिए कुछ सेलेब्स अलीबाग पहुंच चुके हैं. वहीं वरुण-नताशा के फेरे लगवाने के लिए पंडित जी भी पहुंच गए हैं. Also Read - शादी के बाद वरुण धवन का काम में नहीं लग रहा मन! VIDEO शेयर कर कहा- पत्नी के लिए...
वरुण धवन की शादी में करण जौहर और मनीष मल्होत्रा सहित कई मेहमान पहुंच चुके हैं. करण को गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया, वह रोड के बजाय यॉट से अलीबाग पहुंचे. इससे पहले शादी कराने वाले पंडितजी की तस्वीरें भी सामने आई थीं. Also Read - Varun Dhawan ने अनुपम खेर को दिखाया अपना बेहद आलिशान घर, Video में देखें घर की खूबसूरती
अलीबाग के मैंसन रिसॉर्ट में दोपहर से ही मेहमान पहुंच जाएंगे और तकरीबन 50 मेहमानों को इस शादी में कोरोना काल में न्योता दिया गया है जो इसमे हिस्सा लेंगे. करन जौहर आज जब अलीबाग में दिखे तो उन्होंने ट्रेंडी ट्रैकसूट पहन रखा था और गॉगल लगा कर पहुंचे, गेटवे ऑफ इंडिया से फेरी राइड लेकर करन शादी के स्थल पर पहुंचे.
वरुण और नताशा की शादी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से ही शुरू हो चुका है। पंडित को सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर देखा गया था. शनिवार को वरुण और नताशा की मेंहदी सेरेमनी संपन्न हो चुकी है, दोनों की शादी के बाद रिसेप्शन 26 जनवरी को रखा गया है.