
शादी से पहले वरुण धवन की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट! वेडिंग वेन्यू पहुंचने के बीच हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि वरुण धवन (Varun Dhawan’s Car Meets With Accident) की गाड़ी का एक छोटा एक्सीडेंट हो गया.

Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding: बॉलीवुड एक्टर और डेविड धवन के बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) आज अपने बचपन के प्यार नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी करने जा रहे हैं. लंबे वक़्त से इस शुभ घड़ी का हर किसी को इंतज़ार था और आख़िरकार आज वो दिन आ ही गया जब वरुण अपनी ज़िंदगी की एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. अलीबाग में शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है मगर इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वरुण धवन (Varun Dhawan’s Car Meets With Accident) की गाड़ी का एक छोटा एक्सीडेंट हो गया. जब एक्टर अपने कुछ दोस्तों संग वेडिंग वेन्यू अलीबाग के लिए निकले थे, तब ये हादसा हुआ.
Also Read:
- बादशाह के साथ नजर आए असमिया ट्रैवल व्लॉगर Bikash Chetry की यूट्यूब पर धूम, मिलियन में फॉलोअर्स की संख्या
- Kangana Ranaut : कंगना रनौत की डेढ़ साल बाद हुई Twitter पर वापसी, आते ही एक्ट्रेस ने कर दिया ऐसा ट्वीट
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर दर्ज हुआ मुकदमा, एक्टर की मां और बहू में इस बात को लेकर हुई झड़प
बताया जा रहा है कि इस हादसे से किसी भी तरीके का नुकसान नहीं हुआ है और गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वरुण जुहू से अलीबाग के लिए कुछ दोस्तों के साथ निकले तब रास्ते में जाम और ख़राब सड़क की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ. वरुण धवन के साथ सभी लोग एकदम सेफ हैं. कहा जा रहा है की गाड़ी में बस एक छोटा सा डेंट आया है. बता दें कि शनिवार का यह हादसा उस वक़्त हुआ जब ‘दूल्हे राजा’ वेडिंग वेन्यू की तरफ जा रहे थे.
View this post on Instagram
बता दें कि वरुण अपने दोस्तों के साथ सही सलामत वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. शादी से पहले हुई मेहंदी और संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. कहा जा रहा है कि इस हाई प्रोफाइल शादी में बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा लोगों को ही न्योता दिया गया है जिसमें सलमान खान और शाहरुख़ खान भी शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें