Top Recommended Stories

VarunKiShadi: दोपहर के शुभ मुहूर्त में फेरे लेंगे वरुण-नताशा, शादी करवाने वेन्यू पर आए पंडित जी

Varun-Natasha Wedding: वरुण धवन और नताशा दलाल आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी का मुख्‍य कार्यक्रम शुरू हो गया है और पंडित जी भी आ चुके हैं.

Updated: January 24, 2021 1:30 PM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding LIVE From Alibaug: Pandit ji Arrives, Celebrations Continue
Varun Dhawan-Natasha Dalal/ Pandit ji at the wedding venue (Photo Courtesy: Viral Bhayani)

Varun-Natasha Wedding: वरुण धवन (Varun Dhawan)  और  नताशा दलाल (Natasha Dalal) आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बता दें कि ये कपल बॉलीवुड में सबेस क्यूट कपल के तौर पर जाना जाता है औऱ इनकी लव स्टोरी स्कूल के दौरान ही शुरु हो गई थी. वरुण और नताशा अब इस रिश्ते को नया नाम दे रहे हैं. मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अलीबाग के ‘द मैन्शन हाउस’ में वरुण और नताशा की शादी पूरे धूम-धाम से हो रही है.

Also Read:

वरुण धवन और नताशा दलाल आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे, उनकी शादी का मुख्‍य कार्यक्रम शुरू हो गया है. इस बीच शादी के जगह की कुछ तस्वीरें औऱ वीडियो वायरल हो रहे हैं. वरुण-नताशा के फेरे लगवाने के लिए पंडित जी भी पहुंच गए हैं.

वरुण धवन के करीबी दोस्त और फिल्म डायरेक्टर शशांक खेतान और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कल ही शादी की जगह पर पहुंच गए थे. दूल्हा बनने जा रहे वरुण धवन मनीष‌ मल्होत्रा के डिजाइन किये गये डिजाइनर कपड़े पहनेंगे. वहीं बॉलीवुड से और किसी भी सेलिब्रिटी की शादी में शामिल होने की खबरों को लेकर किसी भी तरह की पुष्टि किसी ने नहीं की है.

वरुण धवन और नताशा की शादी कैसे हो रही है. ये हर कोई जानना चाहता है. इस बीच सोशल मीडिया पर शादी के मंडप का तस्वीरें वायरल हो रही है. पिंक थीम के तहत डेकोरेट किया गया ये मंडप सभी का ध्यान खींच रहा है.

कोरोना महामारी के देखते हुए वरुण-नताशा की शादी में मेहमानों की लिस्ट छोटी है. मेहमानों को शादी में शामिल होने से पहले कोविड 19 टेस्ट करवाना होगा, जिनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव आएंगी उन्हें ही शादी में एंट्री मिलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2021 1:26 PM IST

Updated Date: January 24, 2021 1:30 PM IST