Top Recommended Stories

Lakme Fashion Week 2020: सफेद शेरवानी पहन 'शेर' की चाल चले विक्की कौशल, धड़के लाखों दिल

इस बार लैक्मे फैशन वीक को 20 साल पूरे हो गए हैं.

Updated: February 17, 2020 4:15 PM IST

By Pooja Batra

vicky kaushal ramp walk on lakme-fashion-week-2020 wearing white sherwani bhoot haunted ship

Lakme Fashion Week 2020: इस बार लैक्मे फैशन वीक को 20 साल पूरे हो गए हैं. कई सेलेब्स ने रैंप पर चलकर इस इवेंट की शोभा बढ़ाई. जहां करीना कपूर ग्रीन कलर के गाउन में दिखाई दीं वहीं एक्टर विक्की कौशल भी वाइट ब्लॉक्ड शेवरॉन कुर्ता और फिटेड पैन्ट्स में नज़र आए. ये कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर कुणाल रावल का डिजाइन किया हुआ था. विक्की ने कुणाल की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक ऐसे डिजाइनर हैं जिनका दिमाग हर वक्त कुछ नया करने में लगा रहता है. वे अक्सर कुणाल के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनते हैं और ये फिटेड कॉस्ट्यूम उन्हें कॉन्फिडेंस देते हैं. विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अपकमिंग फिल्म ‘भूत: द हॉन्टेड शिप के प्रमोशन में बिजी हैं. करण जौहर की इस फिल्म में विकी के साथ भूमि पेडनेकर हैं. इसके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा और श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर भी दिखाई देंगे. ‘भूत’ 21 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में आएगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें