Mouni Roy Viral Video: टीवी की ‘नागिन’ मौनी राय (Mouni Roy) के फैशन सेंस का जवाब नहीं है. टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली Mouni Roy सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वह अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उनकी फोटो और वीडियो को खूब पसंद करते हैं. हाल में मौनी रॉय का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह आइसक्रीम की दुकान पर हैं और दुकानदार करतब दिखा रहा होता हैं. मौनी रॉय बार-बार आइसक्रीम खाने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह उनके हाथ में नहीं आता. Also Read - नेपोटिज्म के आलावा कंगना रनौत को इस बात से लगता है डर, सबके लिए हो सकता है खतरनाक!
Also Read - खाना देखते ही टपकने लगती थी लार! इतना खाते थे...इतना खाते थे अदनान सामी कि....
मौनी रॉय का यह वीडियो (Mouni Roy Video) उनके इंस्टाग्राम फैनपेज ने शेयर किया है. वीडियो में मौनी राय के अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 5 नवंबर को शेयर किये गए इस वीडियो को अब क 882,808 बार देखा जा चुका है.
VIDEO में नजर आ रहा है कि आइसक्रीम के लिए कैसे शख्स उन्हें चिढ़ाता है. इतना ही नहीं मौनी रॉय (Mouni Roy) स्टिक पर लगी पूरी आइसक्रीम भी खाने की कोशिश करती हैं. वहीं, दुकानदार उन्हें आइसक्रीम के लिए ज्यादा परेशान करना शुरू कर देता है तो टीवी की ‘नागिन’ को गुस्सा आ जाता है.
गुस्से में आकर वह कहती हैं कि अब मुझे आइसक्रीम नहीं चाहिए, लेकिन इसके बाद आइसक्रीम वाला उन्हें आइसक्रीम दे देता है. आइसक्रीम मिलते ही मौनी रॉय के चेहरे पर खुशी देखने लायक होती है.
बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से मशहूर होने वाली बंगाली बाला मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. इसके अलावा उन्होंने वेबसीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में भी काम किया है. इसमें उनके अंदाज को खूब पसंद किया गया है.