
VIDEO: सुनिए बेटियों को समर्पित विद्या बालन की ये कविता, रूढ़ियों को तोड़ती है हर पंक्ति
Vidya Balan Instagram Post: यह वीडियो उस रिश्ते को समर्पित है जो एक महिला का अपनी मां के साथ होता है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अदाकारी के लिए मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शकुंतला देवी के कारण चर्चा में हैं. दिवंगत महान गणितज्ञ शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) की जिंदगी पर आधारित अपनी फिल्म के रिलीज होने से पहले विद्या बालन ने भारत की सभी बेटियों को अपनी तरफ से एक कविता समर्पित किया है. यह वीडियो उस रिश्ते को समर्पित है जो एक महिला का अपनी मां के साथ होता है.
Also Read:
इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में विद्या बयां करती हैं कि किस तरह से हर मां कभी एक बेटी रहती हैं. इसी के साथ कविता हर लड़की को निडर बनने, रूढ़ियों को तोड़ने, खुद पर विश्वास रखने और अपने सपनों को हासिल करने की भी बात करती है. विद्या ने इसे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम (Vidya Balan Instagram Post) पर देख लिया है.
विद्या की आगामी फिल्म ‘शकुंतला देवी’ 31 जुलाई को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है जिसमें यीशु सेनगुप्ता, अमित साध, सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें