फिल्म बेगम जान में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतनेवाली विद्या बालन सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसा शेयर किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. विद्या ने यहां बेहद पुरानी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल है. इस तस्वीर में वे दाढ़ी-मूंछ लगवाकर किसी साधु की तरह दिखाई दे रही हैं.

उन्होंने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है ‘My 1st role ever…in the only stage play ive ever done called Dhungpatpatadhundipokoruppopotorpo…’ उन्होंने इस कैप्शन में बताया है कि ये तस्वीर उनके पहले स्टेज परफोर्मेंस के दौरान ली गई थी.
बता दें कि विद्या बालन जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वे एक रेडियो जॉकी का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में विद्या के साथ नेहा धूपिया और मानव कौल भी दिखाई देंगे. ये फिल्म इस साल दिसंबर महीने में रिलीज़ की जाएगी.