Top Recommended Stories

विद्युत का पंच पड़ेगा दुश्मनों पे भारी! देखिए ‘सनक’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, ज़ी सिनेमा पर

Sanak Television Premiere:  जब उनको सनक चढ़ती है, तो माहौल में गर्मी बढ़ती है. वो हैं बॉलीवुड के अल्टीमेट एक्शन हीरो, वो हैं विद्युत जामवाल!

Updated: March 30, 2022 9:27 AM IST

By Pooja Batra

vidyut jamwal, sanak, Television Premiere, Zee Cinema, Entertainment News today, Trending News today, bollywood news in hindi
vidyut jamwal starrer sanak

Sanak Television Premiere:  जब उनको सनक चढ़ती है, तो माहौल में गर्मी बढ़ती है. वो हैं बॉलीवुड के अल्टीमेट एक्शन हीरो, वो हैं विद्युत जामवाल! इस जांबाज़ हीरो के ताजातरीन एक्शन ड्रामा ‘सनक’ का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए, जिसमें एक हॉस्पिटल को हाइजैक कर लिया जाता है, और फिर लोगों को बचाने के लिए एक आम आदमी हीरो बन जाता है. विद्युत की चुस्त किक्स, दमदार पंचेस और हैरतअंगेज बैकफ्लिप्स इस एक्शन-पैक्ड ड्रामा का रोमांच दोगुना कर देती हैं. बेहद रोमांचक पलों को समेटती इस वन-मैन आर्मी का जुनून देखने के लिए तैयार हो जाइए जिसमें सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिल का जबर्दस्त डोज़ है, साथ ही प्यार की दीवानगी भी है. तो आप भी ज़ी सिनेमा पर 27 मार्च को दोपहर 12 बजे विपुल अमृतलाल शाह की ‘सनक’ के वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर के साथ इन सभी खूबियों का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए!

Also Read:

ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा सनशाइन पिक्चर्स प्रा. लि. के सहयोग से प्रस्तुत ‘सनक’ धमाकेदार परफॉरमेंस से लबरेज़ है. जहां फिल्म के हीरो का अंदाज़ निराला है, वहीं हमारे विलेन और बाकी कलाकार भी कम नहीं है! साजू के रोल में चंदन रॉय सान्याल एक बेरहम, खतरनाक और ज़ालिम अपहरणकर्ता बने हैं, जो अस्पताल के लोगों को बंधक बनाने वाले गिरोह का सरगना है. नवोदित रुक्मिणी मैत्रा अपनी पहली हिंदी फिल्म में ढेर सारी तारीफें हासिल कर रही हैं. उन्होंने पर्दे पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है. इनके अलावा बेहद टैलेंटेड नेहा धूपिया ने भी बड़े दमदार और असरदार अंदाज़ में अपना रोल निभाया है.

इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर विद्युत जामवाल ने कहा, “मैं एक्शन जॉनर में हर नई चीज आज़माने की कोशिश करता हूं. देश के एक्शन हीरो के रूप में मैं हमेशा इस जॉनर के लोगों से प्रेरित रहता हूं. एक्शन लवर्स को कुछ अनोखा दिखाना मेरी ड्यूटी है और मुझे खुशी है कि ‘सनक’ के साथ मैंने इस कोशिश को आगे बढ़ाया है.”

‘सनक’ के बारे में चर्चा करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, “सनक विद्युत के साथ मेरी पांचवीं फिल्म है और उनके साथ काम करना हमेशा खुशनुमा एहसास होता है. वो हमेशा कुछ ना कुछ तैयारी करते रहते हैं, कुछ नया सोचते रहते हैं और हर प्रोजेक्ट के लिए उनके पास हमेशा नए विचार होते हैं. अपने काम को लेकर उनका अनुशासन ही हमेशा हमारी साझेदारी को आसान बनाता है. इस फिल्म को इसकी शुरुआती रिलीज के दौरान बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था और अब ज़ी सिनेमा पर हमें इस फिल्म के प्रीमियर का इंतजार है. टेलीविजन की खूबसूरती यह है कि यह कॉन्टेंट को देशभर के घरों और परिवारों तक पहुंचाता है और अब हम उनका रिस्पॉन्स जानने के लिए उत्सुक हैं.”

इस फिल्म को लेकर कनिष्क वर्मा ने कहा, “सनक में काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा. विद्युत के साथ काम करना, खासतौर से एक्शन फिल्मों में काम करना, वाकई बड़ा आसान होता है, क्योंकि वो बहुत बढ़िया मार्शल आर्टिस्ट हैं. पूरी टीम का काम देखकर बहुत अच्छा लगा, लेकिन एक इंसान, जिसने मुझे सचमुच सरप्राइज़ किया, वो थीं नेहा धूपिया. वैसे तो मुझे हमेशा से नेहा का काम पसंद आया है, लेकिन इस फिल्म ने तो मुझे उनका फैन बना दिया. रुक्मिणी और चंदन के साथ काम करना बड़ा मजेदार रहा. मैं विपुल सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर अटूट विश्वास जताया. यह निश्चित तौर पर एक ड्रीम टीम है और मुझे एक बार फिर उनके साथ काम करने का इंतजार है.”

विवान (विद्युत जामवाल) और उनकी पत्नी अंशिका की ज़िंदगी में सबकुछ अच्छा चल रहा होता है, लेकिन फिर अचानक आई एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ता है. अंशिका जिस हॉस्पिटल में भर्ती होती है, उसे हाइजैक कर लिया जाता है और वहां लोगों को बंधक बना लिया जाता है. ऐसे में विवान एक अकेला हीरो बनकर उभरता है और सबको बचाता है.

तो ‘सनक’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ आप भी एक परफेक्ट संडे मनाने के लिए तैयार हो जाइए, 27 मार्च को दोपहर 12 बजे, ज़ी सिनेमा पर.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.