
Vijay Sethupathi ने कभी होटल तो कभी फोन बूथ में किया काम, देश भी छोड़ा...आज साउथ फिल्मों के हैं सुपरस्टार- Unknown Facts
Vijay Sethupathi Birthday and Unknown Facts:16 जनवरी 1978 को तमिलनाडु के राजपलायम में जन्मे विजय सेतुपति ने बड़ी मेहनत और संघर्ष से खुद की एक अलग पहचान बनाई है.

Vijay Sethupathi Birthday and Unknown Facts: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय सेतुपति आज किसी पहचान के मोहताज (South Superstar Vijay Sethupathi) नहीं हैं. अपने अभिनय और अपनी पर्सनालिटी से हर किसी का दिल जीतने वाले विजय का आज जन्मदिन (Vijay Sethupathi Birthday) है. 16 जनवरी 1978 को तमिलनाडु के राजपलायम में जन्मे विजय सेतुपति ने बड़ी मेहनत और संघर्ष से खुद की एक अलग पहचान बनाई है. महज़ साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं पूरे सिनेमा जगत में विजय सेतुपति की एक्टिंग का लोहा माना गया है. बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के विजय ने अपने सपनों को हिम्मत से साकार किया है. छोटे छोटे किरदारों को निभाकर विजय सेतुपति लोगों की धड़कन बन गए. आज बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं उनसे (Vijay Sethupathi Unknown Facts) जुड़ी कुछ अनसुनी और दिलचस्प बातें:
Also Read:
– विजय सेतुपति का पूरा नाम विजय गुरुनाथ सेतुपति कालीमथु है.
– विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी. बाद में उन्हें एक बड़ा रोल थेनमर्कु परुवाकाटरू (2010) में मिला जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई.
– विजय ने अपनी और अपने परिवार की ज़िंदगी गुज़ारने के लिए कई काम किए. उन्होंने सेल्समैन, होटल में कैशियर और फोन बूथ ऑपरेटर की भी नौकरी की थी.
– ग्रेजुएशन खत्म होते ही विजय ने अकाउंटेंट की नौकरी पकड़ ली थी.
– विजय नौकरी के सिलसिले में दुबई भी गए मगर ज़्यादा वक़्त तक उनका मन नहीं लगा और वो वापस भारत आ गए.
– विजय की मुलाकात निर्देशक बाबू महेंद्र से हुई. उन्होंने विजय को एक्टिंग में आगे बढ़ने के लिए कहा और उनके चेहरे की तारीफ की.
– विजय एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक निर्माता, गीतकार और संवाद लेखक भी हैं.
– विजय की पत्नी का नाम जेस्सी सेतुपति है. दोनों की शादी साल 2003 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे बेटी श्रीजा और बेटा सूर्या हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें