Top Recommended Stories

Vijay Sethupathi ने शेयर किया भारत की पहली मड रेस फिल्म 'Muddy' का मोशन पोस्टर, यहां देखिए गजब का VIDEO

Vijay Sethupathi unveils motion poster of India's first mud race film Muddy: मड रेसिंग का कांसेप्ट, भारतीय सिनेमा और इसके दर्शकों के लिए नया है.

Published: February 21, 2021 9:20 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Vijay Sethupathi ने शेयर किया भारत की पहली मड रेस फिल्म 'Muddy' का मोशन पोस्टर, यहां देखिए गजब का VIDEO
'मड्डी' भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म

Vijay Sethupathi Shares Film Muddy Motion Poster: ‘मड्डी’ (Muddy) भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म है, जिसे एक नए फिल्म निर्माता डॉ. प्रगाबल ने बनाया है. मड रेसिंग ऑफ-रोड मोटरस्पोर्ट का एक रूप है और यह सभी सिनेमाई विषयों के साथ अनुभव करने के लिए रोमांचित अनुभव होगा. ‘मड्डी’ एक यूनिक फिल्म है और दर्शकों को इसी की तलाश है. डॉ. प्रगाबल ने गहन शोध किया है, जो पांच वर्षो तक चला, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता पर एक कहानी तैयार की गई है. बदला, पारिवारिक ड्रामा, हास्य और रोमांच का मिश्रण इस फिल्म को खास बनाता है.

Also Read:

उन्होंने कहा, “मैंने मुख्य अभिनेताओं को ऑफ-रोड रेसिंग में प्रशिक्षित किया है, हमने किसी भी तरह के ड्यूप का इस्तेमाल नहीं किया है. मुझे ऐसे लोग चाहिए थे, जो साहसिक हों और फिल्म के लिए आवश्यक समय और ऊर्जा का निवेश करने के लिए तैयार हों.” निर्देशक ने एक बयान में यह भी कहा, “मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने रोमांच और पंच को खोए बिना, दर्शकों के सामने मड रेसिंग जैसा खेल पेश करना था.”

मड रेसिंग का कांसेप्ट, भारतीय सिनेमा और इसके दर्शकों के लिए नया है. फिल्म के निर्माण के लिए कोई रेफेरेंस भी नहीं था, जिसका मतलब यह है कि फिल्म का प्रोडक्शन कोई काकवॉक नहीं था. कीचड़ में मड रेसिंग और स्टंट को वास्तविक रूप से फिल्माया गया है. दर्शकों के लिए यह एक नया अनुभव होगा.

बता दें कि इस यूनिक एडवेंचरस फ़िल्म का रोमांचक टीज़र 26 फरवरी, 2021 में रिलीज़ होगा. फिल्म में युवान, रिधान कृष्णा, अनुषा सुरेश और अमित शिवदास नायर प्रमुख कलाकार हैं और वही, हरीश पेराडी, आई एम विजयन और रेणजी पणिक्कर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2021 9:20 PM IST