Top Recommended Stories

Vikrant Rona Review: किच्चा सुदीप की फिल्म है फुल पैसा वसूल, वीएफएक्स और थ्रीडी वर्क उड़ाएंगे होश

Vikrant Rona Review In Hindi: किच्चा सुदीप स्टारर फिल्म विक्रांत रोणा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में जानें कैसी है फिल्म

Updated: July 28, 2022 2:18 PM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Vikrant Rona, Vikrant Rona review, Vikrant Rona movie review, Vikrant Rona review ratings
Vikrant Rona Review: How Kicha Sudeep brings all the swag from the world into this film (Photo Created by Gaurav Ohri for india.com)

Vikrant Rona Review: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते एक और पैन इंडिया फिल्म विक्रांत रोणा रिलीज हो गई है इसे कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जा रहा है और इसके हिंदी वर्जन को सलमान खान पेश कर रहे हैं. किच्चा सुदीप इस फिल्म में विक्रांत रोणा की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में एक्शन के साथ-साथ मिस्ट्री और थ्रिलर भी देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है. किच्चा सुदीप के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी इस फिल्म दिखाई दे रही हैं. बहरहाल, किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ कैसी है, इसके बारे में आपको बताते हैं.

क्या है विक्रांत रोना की कहानी?

किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ में आपको थ्रिल, मार-धाड़ और मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी कमरट्टू गांव से शुरू होती है. जहां लोगों की लगातार मौत हो रही होती है. इन मौतों के चलते पूरे गांव में ब्रह्मराक्षस होने की बात कही जाती है. फिल्म में एक कुएं का सीन दिखाया जाता है, जहां एक पुलिस वाले की लाश टंगी हुई मिलती है. बस यहीं से किच्चा सुदीप की एंट्री होती है. विक्रांत रोणा यानी सुदीप पुलिस वाले के किरदार में हैं, जो इस मामले की जांच करते हैं. फिल्म में जब किच्चा सुदीप की एंट्री होती है, तो बच्चों की मौत को दिखाया जाता है. गांव में ही उनकी मुलाकात लंदन से आए संजू नाम के लड़के और एक स्कूल के हेडमास्टर से होती है. इसी हेडमास्टर के स्कूल के बच्चों की मौत होने लगती है. जिसके बाद विक्रांत रोणा अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाता है. फिल्म में सस्पेंस है और ऐसे ऐसे सस्पेंस हैं कि देखकर आप हैरान रह जाएंगे आपको समझ में नहीं आएगा ये हो क्या रहा है? फिल्म का क्लाईमैक्स बहुत अच्छा है और यहां इसे पूरे नंबर मिलेंगे.

You may like to read

वीएफएक्स और थ्रीडी वर्क अच्छा है

टेक्निकल पक्ष की बात करें तो फिल्म का वीएफएक्स और थ्रीडी वर्क अच्छा है. विजुअल्स शानदार लगते हैं. फिल्म में इमोशन हैं, ड्रामा है, एक्शन है और सस्पेंस है. फर्स्ट हाफ में जहां फिल्म प्लाट बनाती है वहीं सेकेंड हाफ में एक्शन होता है. इस फिल्म को 15 करोड़ के बजट में बनाने का प्लान था, लेकिन बाद में ये फिल्म 95 करोड़ के बजट में तैयार हुई है. फिल्म का निर्देशक अनूप भंडारी ने किया है, फिल्म को डार्क फैंटसी एडवेंचर हॉरर फिल्म बनाने की कोशिश अच्छी थी, इससे पहले ऐसा हमने ‘तुम्बाड’ में देखा था, लेकिन निर्देशन में कमी नजर आती है. फिल्म के स्क्रीनप्ले पर और बेहतर काम करने की जरूरत थी.

एक्टिंग

एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में किच्चा सुदीप का स्वैग नजर आया है, वो अपने स्टाइल और एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं. संजू के रोल में निरूप भंडारी और पन्ना के रोल में नीता अशोक भी जंची हैं. नीता अशोक ने इस फिल्म से डेब्यू किया है, उनकी एक्टिंग ठीक-ठाक ही है. लेकिन फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट को और मेहनत करने की जरूरत है. फिल्म में निरूप भंडारी और जैकलिन फर्नांडिस ने अपने किरदार को भूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश की है.

फिल्म : विक्रांत रोणा


कलाकार: सुदीप , निरूप भंडारी , नीता अशोक , जैकलीन फर्नांडीस , रविशंकर गौडा , मधुसूदन राव , वज्रधीर जैन और बेबी संहिता

लेखक- अनूप भंडारी

निर्देशक- अनूप भंडारी

निर्माता- जी स्टूडियोज और सलमान खान फिल्म्स

रेटिंग- 3/5

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>