Top Recommended Stories

Viral: हार्ट सर्जरी के बाद पहली बार सामने आया रेमो डिसूजा का वीडियो, हॉस्पिटल बना डांस फ्लोर

Remo D'Souza Viral Dance Video: हार्ट सर्जरी होने के बाद पहली बार रेमो डिसूजा का डांस करते हुए ये वीडियो सामने आया है.

Published: January 26, 2021 10:58 AM IST

By Faizan Anjum

Viral: हार्ट सर्जरी के बाद पहली बार सामने आया रेमो डिसूजा का वीडियो, हॉस्पिटल बना डांस फ्लोर
रेमो डिसूजा का वीडियो

Remo D’Souza Viral Dance Video: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) बीते दिनों बीमार पड़ गए थे जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में तनाव का माहौल हो गया था मगर अब रेमो बिल्कुल ठीक हो चुके हैं. अपने किलर डांस मूव्स से सबको अपना दीवाना बना देने वाले रेमो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Remo D’Souza Viral Dance Video) शेयर की है जो अब खूब वायरल हो रहा है. हार्ट सर्जरी होने के बाद पहली बार रेमो डिसूजा का डांस करते हुए ये वीडियो सामने आया है.

Also Read:

View this post on Instagram

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

दरअसल रेमो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें वह अपनी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ के गाने ‘मुकाबला’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ कुछ डॉक्टर्स भी डांस कर रही हैं. लंबे वक़्त के बाद लोगों ने रेमो को ऐसे झूमते देखा है. इस पोस्ट पर लोग जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

बता दें कि रेमो डिसूजा को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. थोड़े दिनों के इलाज के बाद रेमो को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. बताते चलें कि रेमो जब अस्पताल में भर्ती थे तब आम आदमी से लेकर पूरा बॉलीवुड उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं कर रहा था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2021 10:58 AM IST