Top Recommended Stories

सेलिब्रेटी बनने के बाद भी कच्चा बादाम गाने वाले सिंगर को किस बात का है अफसोस? बोले- ये मिस करता हूं

Kacha Badam Singer Bhuban Badyakar: सोशल मीडिया के जरिए ‘काचा बादाम’ सॉन्ग गाकर मशहूर हए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) अब स्टार बन चुके हैं.

Updated: March 31, 2022 11:06 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Kacha badam singer bhuban badyakar missed old days says i will continue sell badam but style will be different
Kacha badam singer bhuban badyakar

Kacha Badam Singer Bhuban Badyakar: सोशल मीडिया के जरिए ‘काचा बादाम’ सॉन्ग गाकर मशहूर हए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) अब स्टार बन चुके हैं. वे जहां भी जाते हैं लोगों की भीड़ उनके पीछे हो लेती है. इस गाने के बाद वे कई वीडियो भी शूट कर रहे हैं. भुबन इस कदर फेमस हो चुके हैं कि अपनी पहली जिंदगी का स्वाद पूरी तरह भूल गए हैं. हालांकि वे इसे मिस भी करते हैं. एक बातचीत के दौरान भुबन ने कहा कि मैं अब बहुत फेमस हो गया हूं. मैं बहुत बिज़ी रहता हू्ं. लेकिन मेरी जिंदगी में पहले बहुत शांति थी. मैं हमेशा कच्चा बादाम बेचता रहूंगा लेकिन हां, इस बार तरीका कुछ अलग होगा.

Also Read:

बता दें कि भुबन बड्याकर मूंगफली बेचने के दौरान ‘काचा बादाम’ सॉन्ग गाते थे. उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट कर दिया. फिर देखते ही देखते वो सोशल मीडिया पर छा गए.

उनका यह गाना इतना मशहूर हुआ कि आम इंसान के साथ-साथ सेलेब्स भी काचा बादाम पर रील्स बनाने लगे. अभी भी उनके गाने पर डांस रील्स बनाने का सिलसिला जारी है. बाद में उनके इस गाने के रीमिक्स भी बनाया गया जिसे अभी तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के दुबराजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. भुबन के पांच सदस्यों के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं. वह छोटे-छोटे ट्रिंकेट और टूटे घरेलू सामानों के बदले मूंगफली बेचते थे. वह मूंगफली बेचने के लिए दूर-दराज के गांवों में साइकिल से जाते थे. वह रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेचते थे और 200-250 रुपये कमाते थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें