
OMG 2 : अपनी डेब्यू फिल्म देखने की इजाजत मांगने कोर्ट पहुंचा Pankaj Tripathi का 'बेटा', ना देख पाने की बताई वजह
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने नए साल के अवसर (Happy New Year 2021) पर अपने फैंस को साल का पहला सूर्योदय दिखाने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. शेयर वीडियो में अक्षय कुमार गायत्री मंत्र का जाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “अगर आपने मिस कर दिया. ये साल 2021 का पहला सूर्योदय है. सबके लिए प्रार्थना कर रहा हूं. हैप्पी न्यू ईयर एवरीवन.”
OMG 2 : अपनी डेब्यू फिल्म देखने की इजाजत मांगने कोर्ट पहुंचा Pankaj Tripathi का 'बेटा', ना देख पाने की बताई वजह
OMG 2 BO Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' के कमाई में बढ़ोतरी, 10 दिनों में इतने करोड़ की हुई कमाई
करण जौहर ने रिजेक्ट की थी OMG 2 की स्क्रिप्ट, Akshay नहीं आते तो बच्चे पन्नों का हवाई जहाज बनाकर उड़ाते
Here’s the first sunrise of 2021, in case you missed it 🙂 Praying for everyone’s success and happiness, wishing for a great year ahead! Happy New Year everyone pic.twitter.com/j4my0Q7Kcx
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2021
सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है और यह अब वायरल भी हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज़्यादा लोगों ने देख लिया है वहीं इंस्टाग्राम पर इसे 20 लाख से ज़्यादा लोगों ने पसंद किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की दिल्ली और आगरा शूटिंग शेड्यूल पूरी कर ली है.
View this post on Instagram
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित, एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी बताने वाली फिल्म में सारा अली खान, धनुष और निमरत कौर भी हैं. अक्षय ने अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है, और वह पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में काम कर रहे हैं.
इनपुट- एजेंसी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates