Top Recommended Stories

इतने फैशनेबल कपड़े कहां से लाती हैं उर्फी जावेद? लोगों की हंसी का ठिकाना न रहा... बोले तभी तो हम कहें...

Urfi Javed latest : टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 15 ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने कपड़ों की वजह से अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं.

Updated: March 25, 2022 9:27 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Viral video urfi javed fashion secret said mein apne hi kapde kaat ker khud bna lete hun
Urfi Javed

Urfi Javed latest Pics : टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 15 ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने कपड़ों की वजह से अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. लोगों को ये देखकर हैरानी भी होती है कि वे इतनी फैशनेबल और अजीबो-गरीब डिजाइन वाली ड्रेसेज़ लाती कहां से हैं. एक वीडियो में उर्फी ने इस बात को स्वीकार किया कि वे अपनी आउटफिट खुद तैयार करती हैं. यही नहीं वे अपनी ही एक ड्रेस काटती हैं और उससे दूसरी ड्रेस तैयार करती हैं. उर्फी ने कहा कि मैं जो कपड़े पहनती हूं ना.. तो अगर एक ड्रेस है.. तो मैं उसे काटकर क्रॉप-टॉप और स्कर्ट बना देती हूं.’

Also Read:

उर्फी ने कहा कि मैं अपनी पुरानी ड्रेस को काट-पीटकर नई बना देती हूं. मैं खुद की फैशन डिजाइनर हूं. ताकि मीडिया को भी पता न चले कि मैंने पुरानी ड्रेस पहनी है. उर्फी की इस बात पर कई लोगों ने चुटकी ली. एक यूजर ने लिखा- तभी तो हम कहां कि हमारे कपड़े कहां जाते हैं. वहीं कुछ ने एक्ट्रेस की ईमानदारी की तारीफ भी की.

बता दें, हाल ही में उर्फी जावेद लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस में नज़र आई थीं. जिसपर लोगों ने जबरदस्त कमेंट किए थे एक ने तो ये तक कहा कि बच्चों का चार्ट पेपर काटकर लगा लिया है क्या?

Urfi Javed latest pics

एक वीडियो इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बताया कि पता नहीं क्या वजह है कि लड़के उनसे भागते हैं. स्कूल में भी वे उर्फी से दूर-दूर रहते थे. कोई उन्हें प्रपोज़ नहीं करता. इसके पीछे की वजह क्या है ये उन्हें नहीं पता. पर उनकी लाइफ बोर हो चुकी है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस बार का वेलेंटाइन भी उन्होंने अकेले ही वाइन पीकर बिताया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.