Top Recommended Stories

Kissa of Love Story: Anushka Sharma संग पहली मुलाकात में ही घबरा गए थे Virat Kohli, कर दी वो गलती जो नहीं करनी चाहिए थी

Virat Kohli and Anushka Sharma nervous during first meeting became weird moment read Kissa of Love Story- इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं.

Published: February 19, 2021 11:56 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Virat Kohli and Anushka Sharma nervous during first meeting became weird moment read Kissa of Love Story
Pic Credit: Instagram/Virat Kohli

Virat Kohli and Anushka Sharma nervous during first meeting became weird moment read Kissa of Love Story– इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Indian Cricket Team’s captain) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं. अपने बच्चे के जन्म पर भी इन्होंने हो-हल्ला न मचाकर प्राइवेट ही रखा. मीडिया से भी अपील की कि उनकी निजता का सम्मान करें. गुजरते वक्त के साथ दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी और स्ट्रांग हो रही है.

Also Read:

हाल ही में दिए इंटरव्यू में विराट ने अनुष्का संग पहली मुलाकात का एक किस्सा शेयर किया था. विराट ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी. फिर..

Virat Kohli and Anushka Sharma nervous during first meeting became weird moment read Kissa of Love Story

Anushka Sharma and Virat Kohli (Photo Courtesy: Instagram/@anushkasharma)

विराट ने बताया कि अनुष्का से मुलाकत से पहले वे काफी नर्वस थे. घबराए हुए थे. और इसी घबराहट में फिर वो हुआ जो नहीं होना चाहिए था.

Anushka Sharma-Virat Kohli's Daughter Vamika is Here - See The First Picture of The Baby

Anushka Sharma and Virat Kohli with their baby (Photo Courtesy: Instagram/@anushkasharma)

दरअसल, शूट के लिए जब अनुष्का आईं तो उन्होंने काफी हाई हील्स पहनी हुई थी, जिसे देखकर विराट बोले वो 6 फीट लंबे नहीं हैं जो अनुष्का को हील पहनने की जरूरत पड़े. उनकी बात सुनकर अनुष्का ने कहा था – Excuse Me. इसके बाद विराट के अहसास हुआ कि उन्होंने वो बोल दिया जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 11:56 AM IST