Top Recommended Stories

Samantha Ruth के गाने Oo Antava पर बेतहाशा नाचे विराट कोहली, एक्सप्रेशन देखकर लोग हुए बेकाबू, देखें Video

विराट कोहली के इस डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. लोगों को ये इतना पसंद आ रहा है कि इसे बार-बार देख रहे हैं.

Published: April 28, 2022 5:41 PM IST

By Pooja Batra

Virat Kohli danced wildly on Samantha Ruth's song Oo Antava fans became uncontrollable after seeing the expression watch video
Virat Kohli danced wildly on Samantha Ruth's song Oo Antava

पुष्पा: द राइज़. इस फिल्म के डायलॉग ले लीजिए. गाने. या फिर एक्टर्स का कमाल का अभिनय. जितनी बात की जाए उतनी ही कम हैं. समांथा रुथ पर फिल्माए आइटम सॉन्ग Oo Antava का तो इस कदर क्रेज है कि जब भी सोशल मीडिया पर जाए तो हर इसी गाने पर रील बना रहा है. यही नहीं शादी हो. पार्टी हो. या फिर दोस्तों का जमावड़ा यही गाना बजने लगता है और आम लोगों के अलावा सेलेब्स भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते हैं. अब बात भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की ही लीजिए.

Also Read:

उनके दोस्त की शादी थी. ऊ अंटावा बजना शुरू हुआ. बस फिर क्या था. विराट कोहली भी शुरू हो गए. जिसने भी उनका डांस देखा, खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाया. उनके इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया. एक यूजर ने लिखा- छा गए. वहीं एक ने लिखा- कितने सालों बाद दिखा है पहले जैसा विराट.

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)

 बता दें, इस पार्टी में विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शामिल हुए थे. आईपीएल 2022 में कोहली खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी के दौरान वो काफी रिलेक्स और खुश दिखे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें