
Birthday: Vishal Aditya Singh की इस एक्ट्रेस ने की थी पिटाई, Shweta Tiwari के साथ करते थे फ़्लर्ट, ये हैं Unknown Facts
Vishal Aditya Singh Birthday, Career and Unknown Facts: बर्थडे के मौके पर आज हम आपको विशाल की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प, रोचक और अनसुनी बातें बताएंगे.

Vishal Aditya Singh Birthday, Career and Unknown Facts: छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से सुर्खियां बटोरने में कामयाब होते हैं. अपनी पर्सनालिटी और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh Birthday) का आज जन्मदिन है. 25 जनवरी 1988 को बिहार के आरा इलाके में जन्मे विशाल ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. विशाल आदित्य सिंह को बचपन से ही स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट रहा है. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि विशाल जिला स्तर के क्रिकेटर भी रह चुके हैं. टीवी जगत में उन्होंने कई याद किरदार भी निभाए हैं.
Also Read:
बर्थडे के मौके पर आज हम आपको विशाल की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प, रोचक और अनसुनी बातें बताएंगे (Lesser Known Facts About Vishal Aditya Singh and Career) :
– विशाल आदित्य सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी.
– विशाल ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2011 में ImgaineTV के धारावाहिक “चंद्रगुप्त मौर्य” से की. इस सीरियल में उनके किरदार की तारीफ हुई थी. इसके बाद सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आए थे.
– साल 2015 में विशाल ने टीवी धारावाहिक ‘बेगूसराय’ में काम किया और इस धारावाहिक में उन्होंने ‘लखन ठाकुर’ की भूमिका निभाई. विशाल के टीवी करियर का ये टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस किरदार और इस सीरियल से वो खूब मशहूर हो गए.
View this post on Instagram
– इसके बाद विशाल (Vishal Aditya Singh) ने साल 2018 में टीवी सीरियल “कुल्फी कुमार बाजेवाला” में सिंगर तेवर सिंह के रूप में देखा गया था.
– विशाल (Vishal Aditya Singh-Madhurima Tuli) के इश्क़ के चर्चे भी रहे हैं. उन्होंने टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली को डेट किया. मधुरिमा और विशाल को अपने टीवी शो चंद्रकांता में काम करने के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों कुछ वक़्त साथ रहे मगर फिर किसी वजह से दोनों का ब्रेअकप हो गया. बाद में, दोनों ने नच बलिए 9 और बिग बॉस 13 में भाग लिया और दोनों का शो में एक-दूसरे के साथ भारी विवाद हुआ. बिग बॉस 13 में उनका रिश्ता समाप्त हो गया.
– बिग बॉस 13 के एक एपिसोड में तो मधुरिमा ने विशाल को पैन से खूब मारा जिसके बाद एक्ट्रेस को घर से बेघर कर दिया गया.
View this post on Instagram
– विशाल कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रहे हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी -11 में एक प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया था.
– बेगूसराय की शूटिंग के दौरान विशाल श्वेता तिवारी की खूबसूरती पर फिदा थे और उनके साथ फ्लर्ट करते थे. एक्ट्रेस के साथ उनकी बॉन्डिंग अच्छी रही है.
– ऐसी चर्चा है कि विशाल इन दिनों एक्ट्रेस सना मकबूल को डेट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
– बहुत कम लोग यह जानते होंगे की 2018 में, विशाल आदित्य सिंह को टाइम्स ऑफ इंडिया के सबसे चहेते पुरुषों की टेलीविजन सूची में 13वें स्थान पर रखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें