
IPL 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में Ranveer Singh अपना जलवा बिखेरने को तैयार, RRR के 'नाचो-नाचो' गाने पर की डांस प्रैक्टिस
रणवीर को आरआरआर के गाने 'नातू नातू' उर्फ 'नाचो नाचो' के हुक स्टेप का अभ्यास करते हुए भी देखा जा सकता है. नातू नातू एक डांस नंबर है जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण मैचिंग स्टेप्स करते हैं.

Ranveer Singh Dancing To RRR Song: क्रिकेट जगत के सबसे चहेते टी20 टूर्नामेंट आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज आखिरी मैच गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. टाटा आईपीएल 2022 (TATA IPL 2022) के फिनाले में सिर्फ क्रिकेट का ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट का भी तड़का लगने वाला है. फाइनल मैच में बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer singh) और ए आर रहमान (AR Rahman) अपनी प्रफॉर्मेंस से समा बांधेंगे. रविवार को अपनी प्रफॉर्मेंस से ठीक पहले रणवीर सिंह ने अपनी तैयारी का एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो फिल्म आरआरआर के फेमस गाने ‘नाचो नाचो’ पर स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं.
Also Read:
View this post on Instagram
एक्टर ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने रिहर्सल के वीडियो का एक असेंबल शेयर किया और कहा कि वह आगामी प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं. बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में टाटा आईपीएल फाइनल का समापन समारोह होगा. वीडियो पोस्ट करते हुए रणवीर ने लिखा, ‘पूरी क्षमता में भीड़?…. बस ले आओ!’ वीडियो में उन्हें पद्मावत (2018) से खलीबली और रामलीला (2013) से ‘ततड़ ततड़’ सहित कई लोकप्रिय गीतों के हुक स्टेप्स का अभ्यास करते हुए दिखाया गया है.
उन्हें आरआरआर के गाने ‘नातू नातू’ उर्फ ‘नाचो नाचो’ के हुक स्टेप का अभ्यास करते हुए भी देखा जा सकता है. नातू नातू एक डांस नंबर है जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण मैचिंग स्टेप्स करते हैं. यह गाना नवंबर 2022 में रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी बन गया था, जिसमें कई लोगों ने गाने के हुक स्टेप को कॉपी किया था. रणवीर को इससे पहले इंस्टाग्राम लाइव पर गाने को गुनगुनाते और एक शादी में परफॉर्म करते देखा गया है.अब रणवीर आईपीएल के समापन समारोह में इसे परफॉर्म करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें