
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Neena Gupta Raghubir Yadav 40 year old Photo viral: ‘पंचायत’ वेब सीरीज का हाल में दूसरा भाग आया है और आते ही ये हर जगह पर धूम मचा रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. वेब सीरीज में मुख्य कलाकार के तौर पर काम करने वाले नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की मीठी नोक झोक भी लोगों को खुब पसंद आई थी. ऐसे में अब दोनों स्टार कास्ट या यूं कहे कि प्रधान जी और मंजू देवी की कुछ कमाल की फोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों बेहद यंग लग रहे हैं औऱ ये फोटो आज कि नहीं बल्कि 40 साल की पहले है. इस फोटो को देखकर आप भी कह उठेंगे वाह वक्त कितना बदल गया है, लेकिन दोनों आझ भी साथ में कमाल के लगते हैं.
पंचायत सीजन 2 रिलीज हो चुका है और दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं, ऐसे में रघुवीर यादव और नीना गुप्ता की सोशल मीडिया पर 40 साल पुरानी फोटो देखकर हर कोई हैरान है. इन फोटो में दोनों ने हाथ में माइक पकड़ा हुआ है और बात करते हुए पोज दे रहे हैं. वैसे ये थ्रोबैक फोटो को नीना गुप्ता ने साल 2020 में शेयर किया था जब ‘पंचायत’ का पहला सीजन आया था. ऐसे में एक बार फिर से ये फोटो जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’1982-2022′.
1982-2022 pic.twitter.com/USUiQxJxcg
— TANGEÑT (@pra_tea_k_) May 20, 2022
फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें सबसे प्यारा कपल बता रहे हैं. नीना गुप्ता और रघुबीर यादव ने पंचायत सीजन 2 वेब सीरीज से पहले बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है. साल 2021 में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नीना और रघुबीर ने पति-पत्नि का किरदार निभाया था. हालांकि इन दोनों दिग्गज कलाकारों को पंचायत वेब सीरीज से सबसे ज्यादा फेम मिला है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें