
सपना चौधरी ने जब की थी सुसाइड की कोशिश, इस वजह से छुपाई थी शादी की बात
Sapna Choudhary-Veer Sahu Love Story: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं.

Sapna Choudhary-Veer Sahu Love Story: अपने बेहतरीन डांस से करोड़ों फैन्स का दिल चुराने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपने लटके-झटकों से सपना ने दर्शकों के दिल में जो जगह बनाई है और पॉपुलैरिटी हासिल की है वो दूसरे कलाकारों के लिए केवल सपने में सोचने वाली बात ही हो सकती है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) जब स्टेज पर डांस करती है तो उनके चाहने वाले दिल थाम कर उनको ही देखते रह जाते है. इन दिनों सपना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें. (Sapna Choudhary Life Story)
Also Read:
घर खर्च के लिए किया डांस
1990 में दिल्ली के पास स्थित महिपालपुर में हुआ था.सपना के सिर से पिता का साया तब ही उठ गया था जब वह केवल 18 साल की थीं. पिता की मौत के बाद सपना पर परिवार का पेट पालने की जिम्मेदारी आ गई तो वो उससे भी पीछे नहीं हटीं और नाच-गाने की बदौलत पैसे कमाना शुरू कर दिया. सपना एक ऑर्केस्ट्रा टीम का हिस्सा बनीं फिर दिल्ली-हरियाणा के आसपास के इलाकों में रागिनी गाने और स्टेज पर डांस करने का सिलसिला शुरू हुआ. धीरे से सपना का पहला म्यूजिक वीडियो सॉलिड बॉडी रे आया जो कि जबर्दस्त हिट साबित हुआ.
इसलिए की थी जान लेने की कोशिश
सपना के कई वीडियो यूट्यूब पर छा गए. हालांकि, इस दौरान सपना विवादों में भी खूब फंसी. सपना चौधरी ने 17 फरवरी 2016 को गुरुग्राम के चकरपुर में एक रागिनी गाई थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था. सपना के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. सोशल मीडिया पर सपना चौधरी को लेकर जबरदस्त नेगेटिव अभियान चला था. इस सबसे परेशान होकर सपना ने जहर खाया और उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी, हालांकि जान तो बच गई लेकिन कुछ दिनों तक सपना को आईसीयू (ICU) में ही रहना पड़ा था. हालांकि लोगों में सपना को लेकर तब भी क्रेज कम नहीं हुआ.
4 साल डेट करने के बाद की शादी
सपना चौधरी और वीर साहू की पहली मुलाकात 5 साल पहले 2016 में हुई थी और अपने प्यार के बारे में बात करते हुए सिंगर ने बताया था कि वो और साहू लाडवा गौशाला के एक कार्यक्रम में वीर से मिली तो, वो मुझे बेहद खड़ूस लगे थे. इसके बाद हम दोबारा एक अवॉर्ड शो में मिले थे, जहां फिर से वीर ने मुझे अनदेखा कर दिया था, लेकिन हम धीरे-धीरे बातें करने लगे और करीब 4 सालों तक दोनों रिश्ते में रहे और इसके बाद सपना ने 24 जनवरी, 2020 को वीर साहू के साथ चंडीगढ़ में शादी कर ली.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें