नई दिल्ली: कोरोना काल में लोगों के ‘मसीहा’ बने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी अगली फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj )में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग दिखेंगे. अभिनेता का कहना है कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. निर्माता 2021 में फिल्म की रिलीज के लिए एक उपयुक्त तारीख पर नजर डाल रहे हैं. सोनू ने आईएएनएस को बताया, “मैंने ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग पूरी कर ली है. वे कोरोना की स्थिति बेहतर होने पर फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.”Also Read - 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने पर सोनू सूद ने अपने फैंस से किया ये वादा, अक्षय कुमार को लगा बड़ा झटका
उन्होंने कहा, ” मैने दो दक्षिण फिल्में भी पूरी कर ली है.” फिल्म ‘पृथ्वीराज’ चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है. फिल्म में अक्षय को पृथ्वीराज चौहान के रूप में दिखाया गया है. फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर, मानव विज और ललित तिवारी भी हैं. Also Read - Raksha Bandhan Review: चांदनी चौक की गलियों में वापस लौटे अक्षय कुमार, हंसाने के साथ रुलाएगी भी 'रक्षा बंधन'
Also Read - Akshay Kumar Interview: रक्षाबंधन को बॉयकॉट करने पर बोले अक्षय कुमार 'हमें अपना काम करना है, इससे इकोनॉमी'
बता दें कि सोनू ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘शहीदे-ए-आजम’ से की थी जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई छोटी बड़ी फिल्मों और अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया जिसमें तमिल, तेलगु भी शामिल है.