Top Recommended Stories

Mahesh Babu की एक्शन से भरपूर फिल्म SSMB 28 कब होगी रिलीज? Baahubali वाले राजामौली के साथ भी...

यह एक एक्शन से भरपूर कहानी है. इसमें संगीत की रचना थमन ने की है, जबकि त्रिविक्रम ने महेश के लिए एक गतिशील स्क्रिप्ट बनाई है.

Published: January 19, 2022 1:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Mahesh Babu की एक्शन से भरपूर फिल्म SSMB 28 कब होगी रिलीज? Baahubali वाले राजामौली के साथ भी...
महेश बाबू की 'एसएसएमबी28'

नई दिल्ली: त्रिविक्रम श्रीनिवास और महेश बाबू (Mahesh Babu) जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. महेश बाबू, त्रिविक्रम के निर्देशन में फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू करेंगे, जिसका नाम ‘एसएसएमबी28’ (SSMB 28) है. महेश ने अपने वर्तमान प्रोजेक्ट ‘सरकारू वारी पाता’ की शूटिंग पूरी कर ली है. अब इसके बाद ‘एसएसएमबी28’ महेश की तत्काल फिल्म बनने जा रही है. महेश बाबू वर्तमान में कोरोना से रिकवर हो रहे हैं. ‘एसएसएमबी28’ के साथ शुरुआत करने से पहले अपनी वर्तमान प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे. यह एक एक्शन से भरपूर कहानी है. इसमें संगीत की रचना थमन ने की है, जबकि त्रिविक्रम ने महेश के लिए एक गतिशील स्क्रिप्ट बनाई है.

Also Read:

तीनों दुबई में मिले थे. ऐसा लगता है कि उन्होंने जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करने की योजना बनाई है. लेकिन, महेश बाबू और थमन कोरोना पॉजिटिव हो गए.

महेश बाबू को एसएस राजामौली के अगले प्रोजेक्ट के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने से पहले अन्य सभी परियोजनाओं को पूरा करने की जरूरत है. इसलिए उन्होंने जाहिर तौर पर ‘बाहुबली’ के निर्देशक के साथ दीर्घकालिक प्रतिबद्धता से पहले त्रिविक्रम के साथ अपनी फिल्म खत्म करने की योजना बनाई है.

इनपुट-आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 1:01 PM IST