कौन हैं 'बेशरम रंग' की सिंगर शिल्पा राव ? गाने के विवाद और हिट होने को लेकर कही ये बात

Who is Shilpa Rao : बॉलीवुड में शिल्पा ने अपना पहला गाना 'जावेदा जिंदगी' 2007 में रिकॉर्ड किया, जो काफी पसंद किया गया.

Published: February 2, 2023 11:44 AM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

कौन हैं 'बेशरम रंग' की सिंगर शिल्पा राव ? गाने के विवाद और हिट होने को लेकर कही ये बात

Who is Shilpa Rao : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले सप्ताह में ही अब तक दुनियाभर में 600 करोड़ से अधिक कमाई कर ली है, आने वाले दिनों में ये नंबर और बढ़ने ही वाला है. ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर हुए विवाद के बारे में तो आप जानते ही होंगे. इस गाने को अपनी आवाज देने वालीं बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव ने अब खुलकर अपनी बात रखी है. शिल्पा राव हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर है, उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं.

Also Read:

कौन हैं शिल्पा राव

शिल्पा राव का जन्म 11 अप्रैल, 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था, उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. बॉलीवुड में शिल्पा ने अपना पहला गाना ‘जावेदा जिंदगी’ 2007 में रिकॉर्ड किया, जो काफी पसंद किया गया. पहले शिल्पा का नाम अपेक्षा राव था, बाद में उन्होंने अपना नाम बदल लिया. उनके पिता एस वेंकेट राव भी म्यूजिक के धनी थे, शिल्पा को अपने पिता से ही सिंगिंग की शिक्षा मिली. 13 साल की उम्र में शिल्पा की मुलाकात दिग्गज सिंगर हरिहरन से हुई, उनके ही कहने पर शिल्पा ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से सिंगिंग की ट्रेनिंग ली.

गाने को लेकर कही ये बात

इसके साथ वो हरिहरन के साथ अलग-अलग जगह लाइव शोज में गाया करती थीं. बॉलीवुड में उन्हें पहले ब्रेक मिथुन शर्मा ने दिया, दोनों ने कई गाने साथ बनाए. हाल ही में वो अपने विवादित गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर चर्चा में आईं, एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था गाना इतना बड़ा हिट होगा. शिल्पा राव ने कहा कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की ‘केमिस्ट्री’ बेशरम रंग में ‘शानदार’ थी जिसकी वजह से गाना पॉपुलर भी हुआ. ‘बेशरम रंग’ पर मिल रहे रिएक्शन पर शिल्पा ने कहा, ‘मैं अब भी मानती हूं कि एक गाना जैसा है वैसा ही शानदार होना चाहिए. इसलिए, इसके लिए एक अच्छा मेलोडी और लिरिक्स होना बहुत जरूरी है जिससे लोग जुड़ सकें.’

कोरियोग्राफर ने किया गाने का बचाव

हाल ही में, ‘बेशरम रंग’ की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने उनके गाने की आलोचना को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने गाने में दीपिका के पहनावे का बचाव किया, जिसमें उनका नारंगी रंग का स्विमसूट भी शामिल था. कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने कहा कि लोग पूरे कपड़े पहनकर समुद्र तट पर नहीं जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि गीत ‘कामुकता’ के बारे में है, इसलिए शाहरुख खान के लिए समुद्र तट पर ‘शर्टलेस’ होना भी समझ में आता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2023 11:44 AM IST