Karishma Varun Wedding: जानें कौन हैं Varun Bangera जिसके साथ सात फेरे लेने जा रही हैं Karishma Tanna

Karishma Tanna Varun Bangera Wedding: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, एक्ट्रेस की मेहंती और हल्दी की रस्में पूरी हो चुकी हैं और आज वो सात फेरे लेने वाली हैं.

Published: February 5, 2022 11:11 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Karishma Tanna's Dreamy Haldi Pics Go Viral, Bride-To-Be Looks Stunning In White Ensemble
(Courtesy: Instagram/Karishma Tanna)

Karishma Tanna Varun Bangera Wedding: टीवी की पहली नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपना हमसफर चुन लिा है और उन्होंने पिछले हफ्त ही अपने प्यार सूरज नांबियार (Sooraj Nambiar) के साथ सात फेरे लिए हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने भी अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी है, हल्दी और महेंदी की रस्में पूरी करने के बाद आज यानी 5 फरवरी, 2022 को करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna Wedding) अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) संग सात फेरे लेने वाली हैं. दोनों की प्री-वेडिंग के वीडियो और फोटो भी सामने आए थे, जिनमें यह कपल अपने इस खास दिन को बहुत ही खूबसूरती से एन्जॉय करता हुआ दिखा था. (Karishma Tanna Varun Bangera Wedding) बता दें कि हाल ही करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna haldi) और वरुण की हल्दी सेरिमनी हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वरुण बंगेरा जिनके साथ एक्ट्रेस करने वाली हैं शादी.

Also Read:

कौन हैं वरुण बंगेरा?

वैसे तो वरुण कर्नाटक के बेंगलुरू से ताल्लुक रखते हैं लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, वह मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं. वरुण तभी से मीडिया की सुर्खियों में हैं, जबसे करिश्मा तन्ना संग उनकी सगाई की खबरें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण वीबी समूह के साथ काम करते हैं और वह कंपनी के साथ साल 2010 से जुड़े हुए हैं. वरुण बंगेरा नेकनाडा की ओटावा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, वरुण लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं.

करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की पहली मुलाकात

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की पहली मुलाकात एक कॉमेन दोस्त सुवेद लोहिया के जरिए हुई थी। दोनों सुवेद लोहिया की एक पार्टी में मिले थे, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और प्यार हो गया। दोनों ने लगभग डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है. आपको बता दें कि वरुण से पहले करिश्मा एक्टर उपेन पटेल को डेट कर रही थीं. उपेन पटेल से करिश्मा की मुलाकात बिग बॉस सीजन 8 के दौरान हुई थी, हालांकि कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 11:11 AM IST