Top Recommended Stories

Sidhu Moose Wala को भी था बंदूकों से खास लगाव, जानिए सिंगर की जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें

पंजाबी सिंगर होने के साथ-साथ सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस के युवा नेता भी थे, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि वो हार गए थे. बताया जाता है कि मूसेवाला कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के करीब थे.

Published: May 30, 2022 9:54 AM IST

By Akarsh Shukla

Sidhu Moose Wala को भी था बंदूकों से खास लगाव, जानिए सिंगर की जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें

Who is Singer Sidhu Moose wala : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की हत्या के बाद राजनीतिक जगत से लेकर मनोरंजन जगत में शोक की लहर है, वहीं उनके फैंस में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. पॉपुलर सिंगर के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) ने कई बड़े कदम उठाए हैं. वहीं विरोधी पार्टियां सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala Death) की हत्या का जिम्मेदार ही पंजाब सरकार को बता रही हैं. सिद्धू मूसेवाला के फैंस (Sidhu Moose wala Fans) सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में हैं, उनके निधन के बाद से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने वालों की लाइन लगी हुई है.

Also Read:

कौन थे सिंगर सिद्धू मूसेवाला

पंजाबी सिंगर होने के साथ-साथ सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस के युवा नेता भी थे, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि वो हार गए थे. बताया जाता है कि मूसेवाला कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के करीब थे, इसलिए उन्होंने भी कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया था. सिद्धू मूसेवाला पर रविवार शाम मानसा जिले फायरिंग की गई, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये घटना पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के अगले दिन ही हुई.

इस वजह से विवादों में रहे सिंगर के गाने

17 जून 1993 को जन्मे 29 वर्षीय लोकप्रिय पंजाबी सिंगर का नाम विवादों मे भी रहा था. अपने कई गानों में बंदूक और गैंगस्टरों का महिमामंडन करने के कारण उनकी आलोचना भी होती थी. सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी. सिद्धू मनसा जिले के मूसावाला गांव के रहने वाले थे, उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. सिंगर के पिता भोला सिंह भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं तो मां चरण कौर अपने गांव की सरपंच हैं.

कनाडा से की थी पढ़ाई

कॉलेज के दिनों से संगीत में रूचि रखने वाले सिद्धू मूसेवाला साल 2016 में आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा चले गए थे. इसके अगले ही साल उनका पहला गाना ‘सो हाई’ रिलीज हुआ था. मूस वाला को कथित तौर पर बंदूक संस्कृति और हिंसा को बढ़ावा देने वाले अपने गानों को लेकर विवाद का सामना करना पड़ता था. उनके एक गाने में कथित तौर पर गन कल्चर को बढ़ावा देने के लिए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

सिंगर के खिलाफ दर्ज हुआ था केस

कोरोना वायरस महामारी के दौरान मूसेवाला को एक वायरल वीडियो पर बुक किया गया था, जिसमें कथित तौर पर उन्हें फायरिंग रेंज में एके -47 राइफल से फायरिंग करते हुए दिखाया गया था. दिसंबर 2021 में कांग्रेस जॉइन करने वाले सिद्धू मूसेवाला ने मानसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन वो आम आदमी पार्टी के डॉ विजय सिंगला ने 63,323 मतों के अंतर से हार गए थे. सिंगर की मौत के बाद राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.