Yami Gautam Birthday: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है. डेली सोप्स से लेकर विज्ञापन और फिर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम (Happy Birthday Yami Gautam) का आज जन्मदिन है. 28 नवंबर 1988 को हिमाचल में जन्मी यामी आज 33 साल की हो गईं हैं. टीवी सीरियल्स से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली यामी (Yami Gautam) आज फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं. आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत फिल्म ‘विक्की डोनर’ से यामी ने हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाई थी. आज बर्थडे के इसी खास मौके पर हम आपको यामी (Yami Gautam Unknown Facts) से जुड़ी कुछ दिलचस्प और अनसुनी बातें बताएंगे. Also Read - 2 Years of Uri- The Surgical Strike: How's the josh? 'उरी' के 2 साल, फिल्म के स्टारकास्ट ने ऐसे किया याद
Also Read - चेहरे पर सूरज, चाय और मुस्कराहट, 'भूत पुलिस' एक्ट्रेस का इस जगह पर आया दिल तो...
-यामी ने अपने एक्टिंग की शुरुआत छोटे पर्दे से की. उनका पहला टीवी सीरियल ‘चांद के पार चलो था’. इसके बाद वो ‘राजकुमार आर्यन’ और ‘ये प्यार ना होगा कम’ में नज़र आई’. इसी टीवी शो से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली और फिल्ममेकर्स ने उन्हें नोटिस किया. Also Read - यामी गौतम ने गिनाए अपनी नौकरी के फायदे, तस्वीरों के साथ कैप्शन भी हो रहा वायरल
-यामी ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘उल्लासा उत्साहा’ से की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी लेकिन उनकी एक्टिंग को सराहा गया.

-यामी को पहला बॉलीवुड ब्रेक फिल्म ‘विक्की डोनर’ से मिला जिसमें वो आयुष्मान खुराना के अपोजिट नज़र आई.
-यामी को रोमांटिक नॉवेल पढ़ने का बहुत शौक है. वो अपने बिजी लाइफ से वक़्त निकालकर नॉवेल पढना नहीं भूलती.

-यामी बचपन में IAS ऑफिसर बनना चाहती थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
-यामी हिंदी के साथ-साथ पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

-यामी के पिता पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हैं. वो अपनी फिल्में ‘एक नूर’ और ‘अखियां उदीकदीयां’ के जाने जाते हैं. यामी की बहन सुरीली भी पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
-यामी ने लॉ ऑनर्स की पढ़ाई कर रहीं थी लेकिन अभिनय करने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी.