Top Recommended Stories

Karan Johar के बच्चे यश और रूही पापा के फैशन का उड़ाते हैं मज़ाक, बेटे ने कह दिया 'जोकर'

करण जौहर 2017 में सरोगेसी से जुड़वा बच्चे रूही और यश (Roohi Johar and Yash Johar Birthday) के पिता बने थे.

Published: February 7, 2022 10:20 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Karan Johar के बच्चे यश और रूही पापा के फैशन का उड़ाते हैं मज़ाक, बेटे ने कह दिया 'जोकर'
करण जौहर के बच्चे यश और रूही का जन्मदिन

Roohi and Yash Johar Birthday: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में ज़रूर रहते हैं. फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से सहायक निर्देशक के तौर पर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शुरुआत करने वाले करण जौहर की पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में रहती है. आज करण के बच्चे यश और रूही का जन्मदिन है. करण जौहर 2017 में सरोगेसी से जुड़वा बच्चे रूही और यश (Roohi Johar and Yash Johar Birthday) के पिता बने थे. करण जौहर अक्सर अपने बच्चों के साथ की तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. करण के घर में उनके अलावा मां और दो बच्चे रहते हैं. सिंगल पेरेंट होने के बावजूद भी करण रूही और यश की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते.

Also Read:

Karan johar 2

करण जौहर फैशन और स्टाइल के मामले में भी बहुत आगे रहते हैं. उनका अतरंगी अंदाज़ अक्सर ख़बरों में रहता है. करण के स्टाइल को जहां एक तरफ कुछ लोग पसंद करते हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को उनका स्टाइल और फैशन बिल्कुल पसंद नहीं आता. उनमें उनके बच्चे यश और रूही भी शामिल हैं. करण के बच्चों को उनका स्टाइल सही नहीं लगता है और वो अक्सर उनका मज़ाक भी उड़ाते हैं. एक बार करण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें यश और रूही दोनों उनके स्टाइल और कपड़ों का मज़ाक उड़ाते नज़र आ रहे थे. ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण अपने बच्चों को लेकर हमेशा से बेबाक रहे हैं. एक बार ट्विटर पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उनके बेटे ने उन्हें करण जौहर की जगह करण जोकर कहा है. करण ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “मेरे बेटे ने अभी-अभी मुझे करण ‘जोकर’ कहा है. मुझे लगता है कि उसने मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया है”. हालांकि करण ने ये सब मज़ाक में ही कहा था.

बता दें कि निर्देशक के तौर पर करण की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ थी जो ब्‍लॉकबस्‍टर रही थी. करण जौहर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 10:20 AM IST