
KGF Chapter 2 के क्लाइमेक्स को बनाने में लगे इतने करोड़ रुपए, पॉवर पैक्ड अवतार में दिखेंगे रॉकी भाई और अधीरा
KGF Chapter 2: इस सीन की शूटिंग में मेकर्स ने जो खर्चा किया है उसे सुनकर हो सकता है आप भी हैरान हो जाए.

Yash’s KGF Chapter 2’s climax scene cost: रॉकिंग सुपरस्टार यश (Rocking Star Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ-चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) बीते कुछ दिनों से खूब चर्चा में है. फिल्म का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मानों तूफ़ान सा आ गया. यश के चाहने वालों ने फिल्म की इस छोटी सी झलक को खूब पसंद किया. यूट्यूब पर ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) के टीज़र ने बेहद कम समय में 150 मिलियन से ज़्यादा व्यूज पाकर एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया. इस बीच खबर आई है कि फिल्म (KGF Chapter 2’s climax scene) के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग पूरी हो गई है. हैदराबाद में फिल्म के दमदार क्लाइमेक्स को शूट किया गया है.
Also Read:
- कौन हैं KGF स्टार Yash की पत्नी राधिका पंडित ? बनना चाहती थीं टीचर, प्रॉपर्टी सुन लगेगा झटका
- Pathaan Collection: 'पठान' के सामने फुस्स हुआ 'बायकॉट ट्रेंड', कमाई के मामले में SRK ने KGF-2 को भी पछाड़ा
- Nana Patekar : क्या थी वजह जो संजय दत्त से इतनी नफरत करते हैं नाना पाटेकर, साथ काम नहीं करने की खाई कसम
View this post on Instagram
क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग में मेकर्स ने जो खर्चा किया है उसे सुनकर हो सकता है आप भी हैरान हो जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के पॉवर पैक्ड क्लाइमेक्स सीक्वेंस को शूट करने में मेकर्स ने 12 करोड़ का खर्चा किया है. अब यह देखना यकीनन दिलचस्प ज़रूर होगा कि फिल्म के क्लाइमेक्स को किस तरीके से पर्दे पर पेश किया जाएगा. बता दें कि मेकर्स ने बताया था कि वो पोस्ट-प्रोडक्शन पर ज्यादा फोकस करेंगे क्योंकि फिल्म वीएफएक्स पर ज़्यादा निर्भर करेगी.
View this post on Instagram
केजीएफ 2 में जहां एक तरफ विलन के किरदार में संजय दत्त ‘अधीरा’ का रोल निभाएंगे वहीं रवीना टंडन भी ‘रामिका सेन’ की भूमिका में नज़र आने वाली हैं. बताते चलें कि इस फिल्म के रिलीज का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें