नई दिल्ली: टीवी के चर्चित शो ये हैं मोहब्बतें के एक्टर अनुराग शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिनी गुप्ता के साथ शादी कर ली है. दोनों ने 31 जनवरी 2020 को शादी की थी, जिसकी वीडियो उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. यह शादी नंदिनी गुप्ता के घर दिल्ली में हुई. सोशल मीडिया पर अनुराग और नंदिनी की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं.Also Read - Bade Achhe Lagte Hain 2: राम-प्रिया की हो गई शादी, अब कैसे निभेगी आगे की जिंदगी?
Also Read - 'किडनैप' कर दलित लड़की से मुस्लिम युवक ने किया निकाह, अब भाई सहित हुआ गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
Also Read - प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को जब मिली थी Gay से शादी करने की सलाह, बोलीं- जो गलतियां मैंने की वो आप मत करना
वीडियो नें नंदिनी और अनुराग को डांस करते हुए देखा जा सकता है. शादी के दिन अनुराग ने सफ़ेद शेरवानी पहनी थी. वहीं नंदिनी ने शादी का लाल लेहेंगा पहना था. अनुराग और नंदिनी 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
वर्क फ्रंट की बाते करें तो, अनुराग और नंदिनी, दोनों ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. अनुराग ने पवित्र रिश्ता, ये है मोहब्बतें, कुमकुम भाग्य, जोधा अकबर, ये है आशिकी, इतना करो ना मुझे प्यार, कवच और उड़ान में अहम् किरदार निभाया है. वहीँ नंदिनी स्टार प्लस शो ढाई किलो प्रेम में नज़र आई थी.