
ये है मोहब्बतें: अब कहां है डॉ. इशिता और रमन भल्ला की प्यारी 'रूही', बड़ी होने के बाद बदल गया लुक
सीरियल में डॉक्टर इशिता रमन के किरदार में दिव्यांका त्रिपाठी और रमन कुमार ओझा के रोल में एक्टर करण पटेल नजर आए. इस बीच रुहानिका धवन ने भी अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग से लोगों का काफी प्रभावित किया.

Yeh Hai Mohabbatein Actress Ruhaanika Dhawan: टीवी के मशहूर शो ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) को दर्शकों ने खूब पसंद किया. एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Actress Divyanka Tripathi) और एक्टर करण पटेल (Actor Karan Patel) की दोड़ी ने खूब टीआरपी बटोरी. सीरियल के सक्सेस होने के बाद से सभी कलाकार काफी लोकप्रिय हुए, इनमें शो की नन्ही ‘रूही’ यानी एक्ट्रेस रुहानिका धवन (Actress Ruhaanika Dhawan) को भी फैंस का भरपूर प्यार मिला. रुहानिका ने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था, हालांकि ‘ये है मोहब्बतें’ से उनको नई पहचान मिली. चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर रुहानिका (Child Actress Ruhaanika Dhawan) ने सीरियल में दिव्यांका और करण की बेटी रूही का किरदार निभाया था.
Also Read:
सीरियल में डॉक्टर इशिता रमन के किरदार में दिव्यांका त्रिपाठी और रमन कुमार ओझा के रोल में एक्टर करण पटेल नजर आए. दोनों की शादीशुदा जिंदगी, नोक-झोंक और प्यार ने सीरियल को घर-घर मशहूर कर दिया. इस बीच रुहानिका धवन ने भी अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग से लोगों का काफी प्रभावित किया. हालांकि शो अब बंद हो चुका है और कलाकार अपने-अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गए हैं, उधर नन्हीं ‘रूही’ यानी रुहानिका भी काफी बड़ी हो गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस को हैरान कर दिया है.
View this post on Instagram
‘ये है मोहब्बतें’ के बाद रुहानिका धवन कई टीवी विज्ञापनों में दिखाई दीं, हालांकि बहुत कम लोगों ने उन्हें पहचाना. इसके बाद उन्होंने धार्मिक सीरियल ‘मेरे साईं – श्रद्धा और सबुरी’ में नजर आई थीं. रुहानिका ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म ‘जय हो’ और सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘घायल’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. रुहानिका ने अपने एक्टिंग करियर की शरुआत ‘श्रीमति कौशिक की पांच बहुएं’ से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर किया था. रुहानिका धवन कई बड़े पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें