
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली: डेढ़ दशक से म्यूजिक इण्डस्ट्री में सक्रिय रैप सुपरस्टार यो यो हनी सिंह का कहना है कि इस दौरान पंजाबी और हिंदी रैप में काफी बदलाव आया है. हनी सिंह ने आईएएनएस को बताया, “विकास हर चीज में होता है, चाहे वह संगीत हो, जीवनशैली या लेखन या और कुछ. समय के साथ बदलाव आते हैं और यही अच्छा है कि आप इसे स्वीकार कर लें.”
View this post on InstagramIf you smell What we cooking ? Brothers in da House @gururandhawa #yoyo #gururandhawa
खुद में किए गए बदलावों को लेकर उन्होंने कहा, “मैंने 2005 में जब पहली बार गाया था, तो यह एक अंग्रेजी आरएंडबी था, जो पूरी तरह रैप नहीं था. 2007 और 2008 में मैंने पंजाबी रैप शुरू किया. यह ‘चंडीगढ़ दे नजारे’ नाम से एक रीजनल एल्बम था. तब से 12 साल से अधिक हो गए हैं और इस दौरान पंजाबी और हिंदी रैप में बहुत बदलाव आया है. मैं उस बदलाव के साथ बदल गया हूं. परिवर्तन हमेशा अच्छा होता है.”
हनी सिंह का हाल ही में नया ट्रैक ‘बिल्लो टू अग’ आया है. यह गाना गैर-फिल्म सर्किट में नया है जिसमें हनी सिंह ने गायक सिंहस्टा के साथ कोलेबरेट किया है.
इनपुट- एजेंसी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें