नई दिल्ली: युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने अपने फैन्स को अचानक से चौंका दिया है. अपने हुस्न और खूबसूरती से सबके दिलों पर राज करने वाली इस अदाकारा ने सोशल मीडिया के जरिए ये बताया है कि वो किडनैप हो चुकी हैं और किसी भी सोशल मीडिया साइट्स पर वो नहीं आ पाएंगी. Also Read - Adah Sharma अदा शर्मा अब इस फिल्म में आएंगी नज़र, कुछ ही सेकेंड में मन हो जाएगा दुखी
दरअसल अदा ने इसी डरावने अंदाज में अपने चाहने वालों यह बताया है कि वो किसी शूट और ब्रांड लॉन्च में व्यस्त होने के कारण कुछ देर के लिए सोशल मीडिया से दूर रहेंगी. ‘1920’ फेम एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने इस बारे में बताया है. अदा ने इस तस्वीर के कैप्शन में यह लिखा, “मैं किडनैप हो चुकी हूं. किडनैपर ने मेरी मां से फिरौती मांगी थी लेकिन मां ने बदले में उसे मेरी टिकट का पैसा दे दिया और कहा कि इसे लेकर चले जाओ. ये सब बहुत पहले होने वाला था मगर अब हो रहा है. मैं अपना यूट्यूब चैनल भी अपने बर्थडे के आसपास शुरू करूंगी. आप सब घबराइए मत. मैं जल्द ही वापस लौटूंगी. मैं शूट और ब्रांड लॉन्च में बिजी हूं. किडनैपर ने कहा है की मैं अगर अपना फोन कुछ वक्त के लिए छोड़ दूं तो वो मुझे जल्द ही घर पहुंचा देगा. मुझे लगता है ये बस कुछ ही घंटों के लिए ही है”. Also Read - अदा शर्मा ने Beach पर साड़ी पहन की ऐसी हरकत, अपने सपने में भी नहीं सोच सकते...देखें वीडियो
भोजुपरी स्टार पवन सिंह के Sad Song को अकेले में नहीं सुन पाएंगे आप, बिछड़े प्यार की याद रुला देगी आपको Also Read - दाढ़ी-मूंछ लगाने के बाद अदा शर्मा ने अब पर्पल कर लिए बाल, ये फैशन है या कत्ल करने के नए तरीके
अदा के इस पोस्ट से उनके फैन्स में बेचैनी बढ़ गई थी मगर इन बातों से उन्हें तसल्ली मिल गई है. आपको बता दें की अदा का सोशल मीडिया प्रजेंस काफी अच्छा है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 30 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अदा ने ‘कमांडो 2’, ‘हंसी तो फंसी’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी कौशलता का प्रमाण भी दिया है.