
अब ऐसे दिखने लगे हैं मैं हूं न के 'लकी' जायेद खान, ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे हैरान...एक्स जीजू ऋतिक रोशन को कहा 'थैंक्स'
Zayed Khan Transformation Pictures Viral: जायद खान लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है.

Zayed Khan undergoes major physical transformation: बॉलीवुड में ऐसे कई सारे एक्टर हैं जो आते हैं और कुछ फिल्मों के बाद गायब से ही हो जाते हैं, फिर चाहे वो फिल्मी घराने से ही क्यों ना आते हों और ऐसा ही एक नाम है ऋतिक रोशन के एक्स साले साहब जायद खान. जायद खान लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें उनाक लुक देखकर आपके होश उड़ जाएंगे और आपके उनका यंग वर्जन याद आ जाएगा. मैं हूं ना में शाहरुख खान के छोटे भाई का किरदार निभा चुके जायद खान इन दिनों चर्चा में हैं. जायद खान ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन फोटोज में उनका ट्रांसफॉर्मेशन साफ दिखाई दे रहा है.
Also Read:
जायद खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटोज शेयर किए हैं, इसमें वह अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनकी शार्प आंखे बहुत कुछ कह रही हैं. जायद खान ने इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए अपने एक्स जीजाजी ऋतिक रोशन को क्रेडिट दिया है. जायद खान ने लिखा है ‘मैं आखिरकार एक एक्टर के तौर पर अपनी यात्रा को अगले स्तर पर ले जा रहा हूं. इस परिवर्तनकारी यात्रा के दौरान मेरे पास धन्यवाद करने के लिए बहुत सारे लोग हैं. मेरी पत्नी मलाइका, मेरे माता-पिता संजय खान, जरीन खान, मेरी बहनें फराह खान अली, सुजैन खान, सिमोन एक भाई और एक संरक्षक ऋतिक रोशन से शुरू करते हैं. बारबेरियन फिटनेस ने मेरे शरीर को बदल दिया और मैं उसका विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं.’
View this post on Instagram
बता दें कि जायेद खान संजय खान के बेटे और सुजैन खान के भाई हैं. जायेद खान ने साल 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने से करियर की शुरुआत की है. हालांकि, उन्हें पहचान साल 2004 में मैं हूं न में लकी यानी लक्ष्मण के किरदार से मिली थी. जायेद खान ने इसके बाद दस, शब्द, शादी नंबर वन, मिशन इस्तानबुल में काम किया है. इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि कही वो फिर से वापसी करने के मूड मैं तो नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें