
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Zoya Akhtar and Reema Kagti Film ECAEFL: फिल्म मेकर-राइटर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और रीमा कागती (Reema Kagti) बेहद अच्छी दोस्त हैं, दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बहाने में कामयाब रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जोया अख्तर और रीमा कागती ने बताया कि बॉलीवुड (Bollywood) में जब वो नई प्रतिभाओं को पेश करती हैं तो दोनों को अपने काम पर गर्व महसूस होता है. जोया और रीमा मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं, हाल ही में उनके द्वारा बनाई गई फिल्म ‘एटरली कन्फ्यूज्ड एंड इजर फॉर लव’ (ECAEFL) को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया. प्रोडक्शन हाउस से अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण किया जा चुका है.
जोया अख्तर और रीमा ऑडियो-विजुअल के लगातार बढ़ते संसाधन में नई प्रतिभाओं को पेश करना एक जिम्मेदारी मानते हैं. राहुल नायर द्वारा निर्देशित सीरीज में ‘रे’ की मुख्य भूमिका में विहान समत दिखाई देंगे. इसके अलावा इसमें राहुल बोस, जिम सर्भ और सुचित्रा पिल्लई भी हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने के बाद ‘ईसीएईएफएल’ राहुल की पहली सीरीज है.
जोया ने साझा किया, “राहुल और विहान दोनों की शानदार प्रतिभाओं की वजह से आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते. हमें बहुत गर्व है कि ‘इटरनली कन्फ्यूज्ड एंड ईजर फॉर लव’ को पसंद किया जा रहा है और मुझे पता है कि यह उन दोनों के लिए यह सिर्फ एक शुरुआत है.” रीमा कागती ने जोया की टिप्पणी में कहा, “यह एक विविध और दिलचस्प प्रतिभा पूल को इकट्ठा करने का हमारा निरंतर प्रयास है. राहुल नायर ने वास्तव में युवाओं से उस भाषा में बात की जिसे वे सबसे अच्छी तरह समझते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें