Aaj Ka Panchang, 01 May 2022: देखें आज का पंचाग और शुभ मुहूर्त, आज हैं त्र‍िपुष्‍कर योग

Aaj Ka Panchang, 01 May 2022: शक संवत: 1944 और विक्रम संवत: 2079 के वैशाख माह के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा के पंचांग के शुभ मुहूर्त

Published: May 1, 2022 4:00 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

aaj ka panchang, Ashtro News, Panchang, panchang 2022, panchang in hindi, Raviwar ka panchang, shubh muhurt, Shubh Muhurat today, Rahukal Today,

Aaj Ka Panchang, 01 May 2022: 0 1 मई 2022- आज के पंचांग में आप आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat) में आज का दिन रविवार है और तिथि प्रतिपदा है. आज खास बात यह है कि त्र‍िपुष्‍कर योग भी है. बता दें कि भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल की रात 12.15 बजे से शुरू हुआ और 1 मई की सुबह 4.08 बजे ग्रहण खत्म हुआ है. ये ग्रहण दक्षिण अमेरिका, दक्षिण प्रशांत महासागर आदि जगहों पर दिखाई दिया. भारत में इसके नहीं दिखने के यहां सूतक के नियम लागू नहीं होते हैं, लेकिन ग्रहण के बाद, स्‍नान, पूजा, दान आदि करना चाहिए.

Also Read:

शुभ मुहुर्त के लिए ब्रम्‍ह मुहूर्त, अभिजीत मुहूर्त, विजय महूर्त, गोधूलि मुहूर्त, अमृतकाल, निशिता मूहूर्त आदि हैं, जिन पर विचार करके की पूजा समेत सभी महत्‍वपूर्ण कार्य करने का समय सुनिश्‍च‍ित किया जा सकता है. भारतीय वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार, उपरोक्‍त मुहूर्त शुभ मुहूर्त के अंतर्गत आते हैं.

वहीं राहुकाल, आडल योग, गुलिक काल, वर्ज्‍य, यमगंड, दुर्मुहूर्त और भद्रा आदि अशुभ योग मान जाते हैं, इनसे बचने के लिए समय को दृष्टिगत रखते हुए अपने महत्‍वपर्ण कार्यों का निर्धारण सुनिश्‍चित करना चाहिए.

01 मई 2022- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 01 May 2022)

तिथि: प्रतिपदा (03:25 बजे तक, मई 02)
: दि्वतीया

आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय : 05: 41 एएम
सूर्यास्त : 06: 56 पीएम
चंद्रोदय : 05: 54 एएम
चंद्रास्त : 07: 31 पीएम

आज का वार : रविवार

आज का पक्ष : शुक्‍ल पक्ष

शक संवत: 1944
विक्रम संवत: 2079
गुजराती संवत: 2078

चंद्रमास: वैशाख-पूर्णिमांत
: चैत्र- अमांत

नक्षत्र 

भरिणि- 10:11 पीएम तक (भरिणी को अधिकतर शुभ कार्यों के लिए बुरा माना जाता है और यही कारण है कि इसे शुभ मुहूर्त में नहीं माना जाता है)

 कृतिका- (इसे भी अधिकांश कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है, इसलिए शुभ कार्यों के लिए वर्जित)

आज का करण

 किंतुघ्‍न- 02: 37 पीएम तक (इसे शुभ कार्यों के लिए भी बुरा माना जाता है, इस समय शुभ कार्य वर्जित हैं)
: बव- 03: 25 मई, 02 तक ( इसे अधिकांश शुभ कार्य के लिए उपयुक्‍त माना जाता है )
: बालव

आज का योग

: आयुष्‍मान- 03:19 पीएम तक (इसे अधिकाश शुभ कार्यों के लिए शुभ माना जाता है)
: सौभाग्‍य (इसे भी अधिकांश कार्यों के लिए शुभ माना जाता है )

आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)

ब्रम्‍ह मुहूर्त: 04: 15 एएम से 04: 58
प्रात: संध्‍या: 04: 36 एएम से 05:41 एएम
अभिजीत मुहूर्त: 11:52 से 12:45 पीएम
विजय महूर्त: 02:31 पीएम से 03:24 पीएम
गोधूलि मुहूर्त: 06:43 पीएम से 07:43 पीएम
अमृतकाल: 04: 59 पीएम से 08: 43 पीएम तक
निशिता मूहूर्त: 11:57 पीएम से 00:39 एएम मई 02
त्रिपुष्‍कर योग: 03: 25, मई 02 से 05:40, मई 02

आज के अशुभ योग

राहुकाल: 05:17 पीएम से 06: 56 पीएम तक
यमगंड: 12:18 से 01:58 पीएम
आडल योग : 10:11 पीएम से 05:17 पीएम
गुलिक काल: 03: 37 पीएम से 05:17 पीएम तक
वर्ज्‍य: 06:36 पीएम से 08: 20 पीएम तक
दुर्मुहूर्त: 05:10 पीएम से 06: 03 पीएम

दिशाशूल: पश्चिम

भारत में स्थानीय दिल्‍ली के समय के अनुसार पंचांग है. भारतीय वैदिक ज्‍योतिष प्रचीनकाल से शुभ-अशुभ समय का निर्धारत गणतीय पद्धति से करता है. इंडिया डॉटकॉम किसी भी तरह की अंधविश्‍वास, रूढ़ि को बढ़ावा नहीं देता है.)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: May 1, 2022 4:00 AM IST