Top Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 16 September 2020: आज कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर देखें पंचांग, शुभ-अशुभ समय, राहुकाल

बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है.

Published: September 16, 2020 6:00 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

Aaj Ka Panchang
Aaj Ka Panchang

 नई दिल्ली:  आज 16 सितंबर को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 16 September 2020) के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

16 सितंबर 2020- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 16 September)

You may like to read

आज की तिथि-
चतुर्दशी-  19:56 तक

आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय का समय : 06:07
सूर्यास्त का समय : 18:25
चंद्रोदय का समय: 29:40
चंद्रास्त का समय : 18:01

हिन्दु लूनर दिनांक
शक सम्वत:
1942 शर्वरी

विक्रम सम्वत:
2077 प्रमाथी

गुजराती सम्वत:
2076

चन्द्रमास:
भाद्रपद– अमान्त
अश्विन – पूर्णिमान्त

नक्षत्र :
माघ– 12:21 तक
आज का करण :
विष्टि– 09:31 तक
शकुनि– 19:56 तक

आज का योग:
सिद्ध– 07:42 तक
क्षय योग
साध्य- 27:55 तक

आज का वार : बुधवार

आज का पक्ष : कृष्ण पक्ष

आज का शुभ मुहूर्त

अभिजित मुहूर्त कोई नहीं रहेगा. अमृत काल 10:09 – 11:37, 28:05 – 29:31 बजे तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त

दुर्मुहूर्त 11:51 – 12:40 बजे तक रहेगा. वर्ज्य मुहूर्त 19:30 – 20:56 बजे तक रहेगा. राहुकाल 12:16 – 13:47 बजे तक रहेगा. गुलिक काल 10:44 – 12:16 बजे तक रहेगा, वहीं यमगण्ड 07:42 – 09:13 बजे तक रहेगा

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.