New Year Rashifal, 1 January 2023: कैसा रहेगा नए साल का पहला दिन, क्या कहते हैं सितारे, जानें

Rashifal Today, 1 January 2023: आज 1 जनवरी, दिन रविवार है. नए साल का पहला दिन है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन... जानें एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से.

Published: January 1, 2023 4:00 AM IST

By Shiromani Sachin

astrology tips for election

Rashifal Today, 1 January 2023: आज 1 जनवरी, दिन रविवार है. नए साल का पहला दिन है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके सितारों की चाल और इसका आप पर क्या होगा असर… जानें एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से…

Also Read:

मेष
वाहन की प्राप्ति होगी.
व्यापार में निवेश सोचकर करें.
कन्याओं को हलवा खिलायें.
लाल फूल हनुमानजी को चढ़ाएं.
शुभ रंग: नारंगी

वृष
व्यापार में निवेश से लाभ होगा.
रिश्तों में सावधानी बरतें.
नया व्यापार शुरु होगा.
सफेद खिलौना कन्या को दें.
शुभ रंग: सफेद

मिथुन
बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा.
परिवार में खुशी आएगी.
पिता का सम्मान करें.
देवी मंदिर में चुनरी अर्पित करें.
शुभ रंग: हरा

कर्क
नौकरी में कोई बदलाव न करें.
अपना वाहन ध्यान से चलायें.
माता की सेहत पर ध्यान दें.
देवी पार्वती को गुलाब अर्पित करें.
शुभ रंग: गुलाबी

सिंह
शाम तक शुभ सूचना मिलेगी.
अपने आभूषण सम्भाल कर रखें.
मन मे उदासी ना लाएं.
देवी दुर्गा को पीले फूल चढायें.
शुभ रंग: पीला

कन्या
अचानक चोट लगने से बचेंगे.
जीवनसाथी का सम्मान करें.
कोई यात्रा ना करें.
छोटी कन्याओं को मिठाई बाटें.
शुभ रंग: मरून

तुला
नया मकान खरीदने का योग है.
सन्तान पर ध्यान दें.
मित्रों से बात ना छिपाएं.
देवी मंदिर में कमल पुष्प अर्पित करें.
शुभ रंग: गुलाबी

वृश्चिक
विदेश यात्रा का योग टलेगा.
नौकरी में सफलता मिलेगी.
कार्य क्षेत्र में बदलाव होगा.
अपनी माँ को उपहार दें.
शुभ रंग: लाल

धनु
मन की दुविधा खत्म होगी.
विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान दें.
पैरों की समस्या लहतम होगी.
लक्ष्मी जी को गुलाब अर्पित करें.
शुभ रंग: सुनहरी

मकर
विचारों में सकारात्मकता लायें.
मित्रों का सम्मान करें.
निवेश बिल्कुल ना करें.
देवी मंदिर में फल अर्पित करें.
शुभ रंग: नीला

कुम्भ
रुके धन की प्राप्ति होगी.
जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा.
जमीन जायदाद की समस्या खत्म होगी.
देवी मंदिर में मेहंदी अर्पित करें.
शुभ रंग: गुलाबी

मीन
बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श करें.
संबंधों में मिठास आएगी.
मित्रों का साथ मिलेगा.
देवी मंदिर में सीताफल अर्पित करें.
शुभ रंग: पीला

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 1, 2023 4:00 AM IST