
Aaj Ka Rashifal, February 6: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं सितारे, जानें
Rashifal Today, February 6: आज 6 फरवरी, दिन सोमवार है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके सितारों की चाल और इसका आप पर क्या होगा असर, जानें एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से...

Rashifal Today, February 6: आज 6 फरवरी, दिन सोमवार है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके सितारों की चाल और इसका आप पर क्या होगा असर, जानें एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से…
Also Read:
मेष
दिन कल से बेहतर रहेगा.
जरूरतमंद लोगों की मदद करें.
रुका हुआ धन मिलने का योग है.
गायत्री चालीसा का पाठ करें.
शुभ रंग: पीला
वृष
मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा.
दांपत्य जीवन की खटास कम होगी.
अपने ऑफिस समय पर पहुंचे.
हरी वस्तु का दान करें.
शुभ रंग: गुलाबी
मिथुन
अपने ऑफिस में सबको सम्मान दें.
धन किसी को उधार ना दें.
महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जाएंगे.
देवी सूक्त का पाठ करें.
शुभ रंग: आसमानी
कर्क
दोपहर बाद समय अनुकूल नहीं है.
कागज पर सोचकर ही हस्ताक्षर करें.
अपनों का साथ मिलेगा.
शिवाष्टक का पाठ करें.
शुभ रंग: नारंगी
सिंह
अपने से बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें.
आज धन किसी को उधार ना दें.
जीवनसाथी से वाद-विवाद होगा.
सूर्याष्टक का पाठ करें.
शुभ रंग: आसमानी
कन्या
विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.
जीवन साथी के साथ घूमने जाएंगे.
अपनों से झगड़ा ना करें.
दुर्गा स्तुति का पाठ करें.
शुभ रंग: गेरुआ
तुला
अकारण किसी से ना उलझें.
जरूरत के समय मित्र की मदद करें.
अपने घर समय पर पहुंचें.
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
शुभ रंग: सफेद
वृश्चिक
शाम तक समय अनुकूल नहीं है.
धन किसी को उधार ना दें.
अपने पड़ोस में किसी से ना उलझें.
बजरंग बाण का पाठ करें.
शुभ रंग: लाल
धनु
मित्र से पुरानी बात पर विवाद होगा.
जरूरत पड़ने पर मित्र का साथ दें.
दोपहर तक सिर दर्द बना रहेगा.
विष्णु चालीसा का पाठ करें.
शुभ रंग: सुनहरी
मकर
अपने से छोटों को भरपूर सम्मान दें.
दोपहर तक कोई भी जरूरी कार्य ना करें.
नौकरी में तरक्की का योग है.
शनि चालीसा का पाठ करें.
शुभ रंग: आसमानी
कुम्भ
महत्वपूर्ण काम की रुकावट खत्म होगी.
व्यापार में फंसा हुआ धन मिलेगा.
माता पिता का सम्मान करें.
शिवजी की उपासना करें.
शुभ रंग: गेरुआ
मीन
गुरु को कुछ उपहार दें.
जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
कीमती सामान गुम हो सकता है.
लक्ष्मीनारायण जी की पूजा करें.
शुभ रंग: कत्थई
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें