Top Recommended Stories

चाणक्य नीति: किसी भी स्थिति में व्यक्ति को नहीं खोलने चाहिए ये राज, नहीं तो जीवन हो जाएगा तबाह

चाणक्य नीति के मुताबिक में अपनी समस्याएं अपने तक ही रखनी चाहिए, आखिर ऐसा क्यों है आइए जानते हैं

Published: April 28, 2022 9:06 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

चाणक्य नीति: किसी भी स्थिति में व्यक्ति को नहीं खोलने चाहिए ये राज, नहीं तो जीवन हो जाएगा तबाह

आचार्य चाणक्‍य द्वारा बताई गई ज्ञान से भरपूर नीतियां आज भी समाज और परिवार को जीने का सलीका सिखाती हैं. आचार्य चाणक्‍य ने अपने समय के अनुभवों का आकलन करते हुए पैसे, सेहत, बिजनेस, दांपत्‍य जीवन और समाज से जुड़े लगभग सभी मसलों पर अपनी राय दी है, जिसे हम चाणक्य नीति के नाम से जानते हैं. आचार्य चाणक्‍य की नीतियां हमारे जीवन को आसान बना देती हैं, अगर हम इन्‍हें अपनाएं तो मुश्किलों को खुद से दूर रख सकते हैं. इसी कड़ी में आचार्य चाणक्य ने उन बातों की जिक्र किया है जिसे मनुष्य को किसी बाहर वाले के सामने जिक्र नहीं करना चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि तीन बातों को हमेशा मन में दबाकर रखना चाहिए, इसका जिक्र दूसरों के सामने किया तो जीवन तबाह तक हो सकता है.

Also Read:

1. आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि किसी मनु्ष्य को व्यापार में पैसों की हानि हो जाए तो दूसरों के सामने इसका जिक्र नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर आपके विरोधी आपको कमजोर मानकर आप पर हावी हो जाएंगे और दूसरे लोग आपको बेकार मानकर आपसे दूरी बना लेंगे. ऐसे में नुकसान की बात किसी को न बताएं और समाज में अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र ना करें.

2. अगर किसी की पत्‍नी में कोई ऐब या अवगुण हो, वह आपके साथ लड़ाई करे या आपका अपमान ही कर दे लेकिन यह बात दूसरों के सामने नहीं कहनी चाहिए. ऐसा करने वाले व्यक्ति को समाज में छवि खराब होने का खतरा रहता है औऱ दांपत्य जीवन दूसरों के लिए मजाक का विषय बन जाता है.

3. आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर किसी ने आपका अपमान किया है तो इस घटना को अपने तक ही सीमित रखना बेहतर है. दूसरों को बताने से उनके मन में आपके लिए सम्मान कम हो सकता है.

4. यदि किसी ने आपको धोखा दिया है तो भी इस बात का जिक्र दूसरों से ना करें, ऐसा करने पर लोग आपको कमजोर दिमाग या उदार समझकर आपके साथ धोखेबाजी कर सकते हैं, इसलिए ऐसी बातों का जिक्र करके अपनी छवि को कमतर नहीं करना चाहिए.

5. चाणक्य नीति के मुताबिक, अपनी समस्याएं अपने तक ही रखनी चाहिए. वजह ये है कि लोग अक्सर सामने मीठी-मीठी बातें करते हैं, जिससे हम उनके भ्रम में पड़ जाते है. यही लोग आपकी समस्या जानने के बाद पीठ पीछे आपका मजाक उड़ाते हैं या बुराई करते हैं. इसलिए लोगों को अपनी समस्याएं दूसरों से साझा करने से बचना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें