
Vastu Tips For Broom: घर में झाड़ू का इस्तेमाल करते वक्त ना करें ये गलतियां, घर में नहीं आएगी बरकत
यदि आप घर या ऑफिस में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू को बदलना चाह रहे हैं तो इसके लिए शनिवार का दिन बेहतर होता है. शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना शुभ माना जाता है

झाड़ू हर जगह पर इस्तेमाल होती है फिर चाहे वो घर हो या फिर ऑफिस हर जगह लोग इसे साफ-सफाई के दौरान इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसा कहते हैं कि अगर आप झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक है और अगर आप उससे बरकत लाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको उसका इस्तेमाल भी उसी तरह से करना चाहिए ताकि लक्ष्मी जी का वास आपके घर में सदैव बना रहे. वास्तु के मुताबिक, यदि झाड़ू लगाने में या रखने सावधानी न बरती जाए तो घर की पूरी बरकत चली जाती है.
Also Read:
यदि आप घर या ऑफिस में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू को बदलना चाह रहे हैं तो इसके लिए शनिवार का दिन बेहतर होता है. शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना शुभ माना जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि झाड़ू को घर पर रखने के दौरान आप किन सारी चीजों का ध्यान देना चाहिए ताकि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे. तो चलिए जानते हैं वास्तु के मुताबिक आपको किन सारी चीजों का ध्यान देना चाहिए.
टूटी झाड़ू का इस्तेमाल
अगर आपके घर में इस्तेमाल की गई झाड़ू टूट गई है तो ऐसे में आप उसका इस्तेमाल नहीं करें. दरअसल कई सारे लोग इसका इस्तेमाल करते रहते हैं जो कि वास्तु के हिसाब से गलत है. झाड़ू के एक बार टूट जाने पर उसकी तीलियों को दोबारा जोड़कर इस्तेमाल करना अशुभ होता है.
यहां कभी नहीं रखें झाड़ू
आप झाड़ू रखने के लिए एक खास जगह को चुन लें वहां पर कभी भी झाड़ू ना रखें जहां परजेवरात या कीमती सामान हो या फिर तिजोर है. ऐसा करने से आपके कारोबार-संपत्ति पर बुरा असर पड़ने लगता है.
झाड़ू खड़ी करके ना रखें
गर कहीं झाड़ू का इस्तेमाल होता है ऐसे में आप उससे सफाई करने के बाद उसे दोबोरा से खड़ा करने की बजाए लेटा दें. झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें. इस अवस्था में झाड़ू बड़ी अपशगुन मानी जाती है. झाड़ू को हमेशा जमीन पर लेटाकर ही रखें. इससे आपकी जेब या बैंक बैलेंस कभी खाली नहीं रहेगा.
शाम के वक्त ना लगाए झाड़ू
अगर आपने सुना होगा मां या दादी से की शाम के वक्त झाड़ू नहीं लगाना चाहिए औऱ ये सही भी है क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी बुरा मान जाती है. इसलिए शाम या रात के समय घर या ऑफिस में झाड़ू न लगाएं. यदि मजबूरन ऐसा करना पड़ रहा है तो कम से कम कचरा बाहर न निकालें.
झाड़ू पर पैर ना लगाएं
झाड़ू को लक्ष्मी के समान माना जाता है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी इंसान का पैर झाड़ू पर न लगे. इससे लक्ष्मी का अपमान होता है. इसका अनादर होने से घर में कई तरह की आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें