Top Recommended Stories

गरुड़ पुराण: लक्ष्मी मां को करना है खुश तो इन आदतों से खुद को करें दूर, घर में जमकर बरसेगा पैसा

गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी खराब आदतों के बारे में बताया गया है जिनके कारण व्यक्ति से भगवान नाराज हो जाते हैं.

Published: June 26, 2022 10:00 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

garuda purana and money
garuda purana and money

गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु की महिमा का वर्णन किया गया है. साथ ही उनकी भक्ति के बारे में भी विस्तार से वर्णन किया गया है. गरुड़ पुराण में जीवन-मृत्यु के रहस्यों को बड़े विस्तार से बताया गया है. इसमें सफल और सुखद जीवन के भी कई तरीके बताए हैं. बता दें कि कई बार व्यक्ति कुछ ऐसी आदतों को अपना लेता है जिनके कारण वह परेशानियों का सामना करता है. ऐसे में गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी खराब आदतों के बारे में बताया गया है जिनके कारण व्यक्ति से भगवान नाराज हो जाते हैं और उसपर कई तरह के संकट मंडराने लगते हैं. आइए जानते हैं व्यक्ति को किन बुरी आदतों से करना चाहिए किनारा.

Also Read:

1. दूसरों की खुशी से ना करें ईर्ष्या

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरे की खुशी से जलन की भावना रखते हैं. गरुड़ पुराण के मुताबिक उनकी ये जलन उन्हें अंदर ही अंदर खोखला कर देती है. ऐसे में किसी भी इंसान को दूसरों की खुशी को देखकर ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए.

2. स्वच्छता का रखें ध्यान

गरुड़ पुराण के अनुसार, मां लक्ष्मी का वास उसी स्थान पर होता है जहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है. साथ ही जो लोग मैले और गंदे कपड़े पहनते हैं, उनके पास मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं. ऐेसे लोगों को संपूर्ण जीवन निर्धनता में गुजरता है. इसलिए हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए.

3. धन के अहंकार से रहें दूर

कहा भी गया है कि धन तो जरूरी है, लेकिन वह सबकुछ नहीं है. गुरुड़ पुराण की मानें तो धन आने पर व्यक्ति को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए. दरअसल धन के अहंकार में इंसान जाने-अनजाने में दूसरों का अपमान कर बैठता है. जिससे उसे समाज में भी अपमान झेलना पड़ता है. साथ ही धन की देवी लक्ष्मी भी उसके पास से चली जाती हैं.

4. रात में दही के सेवन से करें परहेज

गरुड़ पुराण में खान-पान के बारे में भी बताया गया है. गरुड़ पुराण के मुताबिक दही का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा है, लेकिन इसे रात में खाने से परहेज करना चाहिए. रात के समय दही खाने से शरीर में एसिट की मात्रा बढ़ जाती है. जिससे अच्छी नींद नहीं आती है और बेचैनी बढ़ने लगती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. India.com हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.