Top Recommended Stories

समुद्रशास्त्र: क्या आपके माथे पर भी बनती हैं लकीरें, तो जानिए आप किस्मत वाले हैं या नहीं...कितना पैसा होगा आपके पास?

माथे पर पड़ने वाली लकीरें भी आपके भविष्य के बारे में जानकारी देती हैं, माथे पर नजर आने वाली रेखाओं की संख्या आपके स्वभाव के बारे में भी बताती हैं.

Published: May 30, 2022 10:16 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Samudrik Shastra forehead and money
Samudrik Shastra forehead and money

समुद्र शास्त्र अनुसार आप अपने शरीर के अंगों से भी अपने जीवन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और माथे की लकीरों का कनेक्शन भाग्य से जुड़ा है, सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक किसी भी व्यक्ति के माथे की लकीरों को देखकर यह ज्ञात किया जा सकता है कि वह कितना भाग्यशाली है. माथे की ये लकीरें व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य की ओर इशारा करती हैं. माथे की लकीरे इंसान के भविष्य, उसकी आर्थिक स्थिति और स्वभाव आदि के बारे में भी बताती हैं. माथे पर पड़ने वाली लकीरों की संख्या और प्रकार को देख कर आप आसानी से किसी के भविष्य के बारे में जान सकते हैं. समुद्रशास्त्र में माथे के आकार-प्रकार और लकीरों की संख्या से जातक के भविष्य के बारे में विस्तार से बताया गया है.

Also Read:

1. व्यक्ति के माथे की पहली लकीर का संबंध धन से होता है, यह लकीर भौंह के निकट बनती है. इसे धन की लकीर भी कहते हैं, जिस व्यक्ति की धन की यानी माथे की पहली लकीर जितनी स्पष्ट होगी, वह व्यक्ति उतना ही धनवान होगा.परंतु यदि माथे की यह लकीर स्पष्ट नहीं होती है तो इससे ये संकेत मिलता है कि व्यक्ति को धन से जुड़ी समस्याएं होंगी.

2. व्यक्ति के हेल्थ से जुड़ी है माथे की दूसरी लकीर, यह लकीर भौहों के निकट की लकीर के बाद दूसरी लकीर होती है. अगर माथे की दूसरी लकीर गाढ़ी और साफ दिखाई देती है तो, इसका मतलब है कि उस व्यक्ति का स्वास्थ्य जीवन अच्छा होगा. इसके विपरीत यह लकीर पतली और हल्की होती है तो व्यक्ति को स्वास्थ्य परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

3. मस्तक की तीसरी लकीर भाग्य से जुड़ी होती है, खास बात ये है कि यह लकीर बहुत ही कम लोगों के माथे पर होती है. जाहिर सी बात है कम लोग ही भाग्यशाली होते हैं. अगर यह लकीर माथे पर बनी होती है तो वह व्यक्ति भाग्यशाली होता है.

4. माथे पर बनने वाली चौथी लकीर का संबंध जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से होता है. हालांकि ये लकीर 26 से 40 वर्ष तक के उतार-चढ़ाव और संघर्ष के बारे में बताती है। ऐसे व्यक्ति चालीस की उम्र के बाद सफलता की बुलंदियों में होते हैं. ऐसे व्यक्तियों का आर्थिक जीवन भी अच्छा होता है.

5. माथे पर पड़ने वाली छठीं लकीर बहुत ही भाग्यशाली लोगों में देखने को मिलता है, ऐसी लकीर दैवीय शक्ति को दर्शाते हैं. तो अब आप अपने माथे या किसी और के माथे की लकीरों को देखकर उसके बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें