Top Recommended Stories

Achala Saptami 2023: आज रखा जाएगा अचला सप्तमी का व्रत, इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान सूर्य का पूजन

Achala Saptami 2023: अगर आप जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां पाना चाहते हैं तो आज यानि अचला सप्तमी के दिन​ विधि-विधान के साथ भगवान सूर्य का पूजन करें.

Published: January 28, 2023 6:00 AM IST

By Renu Yadav

Achala Saptami 2023: आज रखा जाएगा अचला सप्तमी का व्रत, इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान सूर्य का पूजन

Achala Saptami 2023: माघ माह व्रत और त्योहारों के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण है. इस माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि भी धार्मिक तौर पर बहुत खास मानी गई है और इसे अचला सप्तमी के नाम से जाना जाता है. यह दिन भगवान सूर्यदेव को समर्पित है और इस दिन विधि—विधान के साथ उनका पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. भगवान सूर्य को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए महिलाएं अचला सप्तमी का व्रत करती है और आज यानि 28 जनवरी को अचला सप्तमी मनाई जा रही है. आइए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.

Also Read:

अचला सप्तमी 2023 शुभ मुहूर्त

इस बार माघ माह की सप्तमी तिथि आज यानि 28 जनवरी को सुबह 8 बजकर 43 मिनट मनाई जा रही है और इस दिन भगवान सूर्य का पूजन किया जाता है. भगवान सूर्य की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 7 बजकर 12 मिनट तक रहेगा.

अचला सप्तमी पूजन विधि

अचला सप्तमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. मान्यताओं के अनुसार इस दिन स्नान के पहले आक के सात पत्ते सिर पर रखें और सूर्य का ध्यान कर गन्ने से जल को हिला कर- ‘नमस्ते रुद्ररूपाय रसानां पतये नम:. वरुणाय नमस्तेऽस्तु’- पढ़ कर दीपक को बहा दें. फिर स्नान के बाद भगवान सूर्य की अष्टदली प्रतिमा बनाएं. उनके साथ ही शिव और पार्वती को स्थापित करें. फिर विधि-विधान के साथ पूजन करें. इसके बाद तांबे के पात्र में चावल भर कर दान करें. जो लोग नदी में स्नान नहीं कर सकते, वे गंगा का स्मरण कर, गंगा जल डाल कर स्नान कर सकते हैं. सूर्य को दीपदान जरूर करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2023 6:00 AM IST