Amarnath Yatra 2019: इस साल अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिर्फ 24 दिनों में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं.Also Read - खुशखबरी! आज से दोबारा शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालु करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन | Watch Video
अधिकारियों ने पिछले 24 दिनों में कहा कि 3,01,818 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं. यह संख्या 2015 में 59 दिन चली अमरनाथ यात्रा के दौरान दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से ज्यादा है. Also Read - सौहार्द की मिसाल: अमरनाथ यात्रा जाने वाले भक्तों की सेवा कर रहे हैं दो मुस्लिम भाई, UP से है खास कनेक्शन
पुलिस ने कहा कि जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से 2,416 यात्रियों का एक जत्था गुरुवार को सुरक्षा सहित दो काफिलों में रवाना हुआ. Also Read - जम्मू-कश्मीर में फिर से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, बेस कैंप से 4026 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
एक पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, “इनमें से 893 यात्री बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 1,523 यात्री पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं.”
श्रद्धालुओं के अनुसार, कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना बनती है जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है.
बता दें कि पवित्र गुफा की खोज सन 1850 में एक मुस्लिम चरवाहे बूटा मलिक ने की थी. किवदंतियों के अनुसार, एक सूफी संत ने चरवाहे को कोयले से भरा एक बोरा दिया था, जो बाद में सोने से भरे बोरे में बदल गया था.
लगभग 150 सालों से चरवाहे के वंशजों को पवित्र गुफा पर आने वाले चढ़ावे का कुछ भाग दिया जाता है. इस साल 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का समापन 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा.