Top Recommended Stories

Dreams Makes You Very Rich: गरीब से गरीब व्यक्ति को अमीर बना सकती हैं सपनों में दिखने वाली ये चीजें

Dreams Makes You Very Rich: अगर आप भी सपनों में इन चीजों को देखते हैं तो समझ जाएं कि आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं.

Updated: February 25, 2021 4:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

dreams
dreams

Dreams Makes You Very Rich: सपने तो हर व्यक्ति देखता है. हर सपने का कोई ना कोई मतलब होता है. कई बार सपने (Sapne Main Ye Cheezein Dikhna Mana Jata Hai Shubh) में हम जो कुछ भी देखते हैं वह सच हो जाता है. वहीं, कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने से आप अमीर भी बन सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी सपनों में इन चीजों को देखते हैं तो समझ जाएं कि आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं. (Ameer Bna Sakte Hain Ye  Sapne)

Also Read:

खाली बर्तन- सपनों में अगर आप खाली बर्तन देखते हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है. सपने में खाली बर्तन देखने का मतलब होता है कि आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं.

चूहे का दिखना- सपनों में अगर आप चूहा दिखता है तो समझ जाएं कि आपके पास अचानक धन आने वाला है. सपनों में चूहा देखने ले दरिद्रता दूर होती है. ऐसे में अगर आपको सपने में चूहा दिखता है तो अपने इस सपने को घर के सबसे छोटे बच्चे को बताएं.

झाडू दिखना- झाडू को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अगर आपको सपने में झाडू दिखता है तो समझ जाएं कि आप जल्दी ही अमीर बनने वाले हैं. इस समपने का जिक्र अपनी मां या पत्नी से जरूर करें.

इलेक्ट्रॉनिक सामान को टूटता देखना- सपने में किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान को टूटते देखना काफी शुभ माना जाता है. सपने में इलेक्ट्रॉनिक सामान दिखाई देना दरिद्रता का संकेत होता और इन सामानों को टूटता देखने से जीवन में दरीद्रता दूर होती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 20, 2021 9:37 AM IST

Updated Date: February 25, 2021 4:05 PM IST