Top Recommended Stories

ज्योतिष शास्त्र: ससुराल में लक्ष्मी बनकर आती हैं ये 4 राशि वाली लड़कियां, माता-पिता के लिए होती हैं भाग्यशाली

Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों से भी मनुष्य के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है, तो जानें कौन सी राशि की लड़ियां होती हैं भाग्यशाली.

Published: July 31, 2022 10:22 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

ज्योतिष शास्त्र: ससुराल में लक्ष्मी बनकर आती हैं ये 4 राशि वाली लड़कियां, माता-पिता के लिए होती हैं भाग्यशाली

हर राशि के लोगों में कुछ न कुछ ऐसी विशेषता होती है जो उन्हें दूसरी राशि के लोगों से अलग पहचान दिलाती है. यानी कि किसी राशि के लोग अत्याधिक बुद्धिमान होते हैं तो किसी के धैर्यवान. इसी तरह से किसी राशि के लोग मेहनत करने में सभी को पीछे छोड़ देते हैं तो किसी राशि के लोग कम मेहनत में ही सबकुछ हासिल कर लेते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि की अपनी विशेषता है. जब राशि के साथ शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ती है तो राशि के व्यक्ति का भाग्य चमकने लगता है. इतना ही नहीं ऐसे लोग अपने साथ-साथ घर और माता-पिता के भाग्य में भी वृद्धि करते हैं. जिन लड़कियों की ये राशि होती है उनके बारे में भी यही कहा जाता है. ये लकी राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं.

Also Read:

मेष राशि

इस राशि की लड़कियों पर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा मानी जाती हैं. इनके पास धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। ये मेहनती होती हैं और मेहनत के दम पर सबकुछ हासिल कर लेती हैं. इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है, ये अपने पति के लिए बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं. इनका जीवन तमाम सुख सुविधाओं से भरा रहता है.

वृषभ राशि

इस राशि की लड़कियां दिमाग की काफी तेज होती हैं. इन पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मानी जाती हैं, जिस वजह से इनके पास धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती. ये जिस काम में हाथ डालती हैं उसमें सफलता पाती हैं, इन्हें लाइफ में सभी सुख प्राप्त होते हैं. शुक्र देव इस राशि के स्वामी हैं.। ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है, जिस कारण इस राशि की लड़कियों को सभी भौतिक सुख प्राप्त होने के आसार रहते हैं.

मिथुन राशि

ये लड़कियां बहुत ही बुद्धिमान, मेहनती और ईमानदार मानी जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये अपना लक्ष्य पहले ही तय कर लेती हैं और उसे पाने के लिए जुनूनी हो जाती हैं. इसी कारण वे तेजी से तरक्की करती हैं. ये लड़कियां अपने पिता और परिवार का नाम रोशन करती हैं. और शादी के बाद पति के लिए भी खासी लकी रहती हैं. ये सौभाग्यशाली होती हैं.

कन्या राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि की लड़कियां पूरे परिवार और पिता के लिए खूब लकी होती हैं. इनके जन्म के बाद से ही परिवार की आर्थिक स्थिति में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं. आय में बढ़ोतरी होती नजर आती है. ये लड़कियां बहुत टैलेंटिड होती हैं और कम उम्र में ही सफलता पा लेती हैं. जिन लोगों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है.

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. India.com इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.