Top Recommended Stories

Ram Mandir Bhoomi Pujan Subh Muhurat: इस शुभ मुहूर्त पर होगा अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन

Ram Mandir Bhoomi Pujan Subh Muhurat: 5 अगस्त को भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे. यह चांदी की ईंट अयोध्या पहुंच गई है.

Published: July 29, 2020 9:07 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

Ram Mandir Bhoomi Pujan Subh Muhurat: इस शुभ मुहूर्त पर होगा अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन

नई दिल्ली: काफी लंबे समय से चला आ रहा इंतेदार आखिरकार खत्म होने ही वाला है. 5 अगस्त को भूमि पूजन (Ram Mandir Bhoomi Pujan) के साथ अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र (narendra modi) मोदी इस भूमि पूजन में हिस्सा लेंगे. इसके मद्देनजर अयोध्या को दुलहन की तरह से सजाया जा रहा है. 5 अगस्त को भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे. यह चांदी की ईंट अयोध्या पहुंच गई है. यह शुद्ध चांदी की 22.6 किलोग्राम वजनी ईंट है. चांदी की आज के रेट के हिसाब से देखें तो इस ईंट की कीमत करीब 15 लाख 59 हजार है.

Also Read:

भूमि पूजन (Ram Mandir Bhoomi Pujan subh muhurat) शुभ मुहूर्त

राम मंदिर (ram mandir) के भूमिपूजन का मुहूर्त 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकेंड से 12 बजकर 15 मिनट 47 सेकेंड तक है. यानी प्रधानमंत्री 32 सेकंड में भूमि पूजन करेंगे. पीएम मोदी के हाथों आधारशिला के रूप में 5 नक्षत्रों की परिचायक पांच रजत शिलाएं रखी जाएंगी. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, जिस समय पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर का निर्माण प्रारंभ करने के लिए पूजन कर रहे होंगे, वह स्वतंत्र भारत का सर्वाधिक महत्व का अवसर होगा इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों से पूजन और दीप जलाने का आग्रह किया जा रहा है.

‘भूमि पूजन’ पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे भगवान राम (ayodhya lord rama)
गौरतलब है कि भूमि पूजन के दौरान भगवान राम, उनके भाई-लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न पांच अगस्त को राम मंदिर के ‘भूमिपूजन’ के अवसर पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे. रामदल सेवा ट्रस्ट के अधय्क्ष पंडित कल्की राम ने भगवान की मूर्तियों पर ये पोशाक पहनाएंगे. इन पोशाकों पर नौ तरह के रत्न लगाए गए हैं. भगवान के लिए वस्त्र सिलने का काम करने वाले भगवत प्रसाद ने कहा कि भगवान राम हरे रंग की पोशाक पहनेंगे. भूमिपूजन बुधवार को होना है और इस दिन का रंग हरा होता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 29, 2020 9:07 AM IST