Top Recommended Stories

Basant Panchami 2022: इस साल कब है बसंत पंचमी? जानें शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी मान्यताएं

Basant Panchami 2022: आखिर क्यों की जाती है बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा? इस वर्ष किस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी? जानते हैं बसंत पंचमी से जुड़ी जानकारी...

Updated: February 3, 2022 3:54 PM IST

By Garima Garg

करियर में सफलता
करियर में सफलता

Basant Panchami 2022: प्रत्येक वर्ष हम बसंत पंचमी का पर्व माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाते हैं. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. विद्यार्थियों के लिए ये दिन बेहद ही विशेष महत्व रखता है. कुछ लोग इस दिन व्रत रखते हैं तो कुछ गरीबों में विद्या का दान करते हैं. अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि बसंत पंचमी (Basant Panchami) के दिन मां सरस्वती की पूजा क्यों की जाती है? इसके पीछे मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती प्रकट हुई थीं. यही कारण है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. शिक्षा से जुड़े लोग और अन्य नई कला को शुरू करने की इच्छा रखने वाले लोग बसंत पंचमी के दिन नया काम शुरू करते हैं. यदि किसी के मन में, जीवन में निराशा या अशांति है तो वह इस दिन मां सरस्वती की पूजा (Saraswati Puja) कर मन का अंधकार दूर कर सकता है.

Also Read:

तिथि और शुभ मुहूर्त (Basant Panchami Date)
1 – बसंत पंचमी की आरंभ तिथि 5 फरवरी, दिन शनिवार प्रातः 3:48 बजे है.
2 – बसंत पंचमी की समाप्ति तिथि 6 फरवरी, दिन रविवार प्रातः 3:46 बजे है.
3 – बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त 5 फरवरी प्रातः 7:19 मिनट से दोपहर 12:35 मिनट तक रहेगा. इस वक्त सरस्वती पूजन किया जा सकता है यानि महूर्त की कुल अवधि 5 घंटे 28 मिनट है.

क्या करें और क्या नहीं (Basant Panchami Puja)
1 – व्यक्ति को बसंत पंचमी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
2 – मन में किसी के लिए गलत भावना नहीं आनी चाहिए.
3 – अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
4 – मांस मदीरा आदि से दूर रहना चाहिए.
5 – स्नान से पहले भोजन नहीं करना चाहिए.
6 – पीले वस्त्र पहनने चाहिए.
7 – चूंकि इस दिन बसंत ऋतु का आगमन होता है. ऐसे में पेड़-पौधों को काटने से बचना चाहिए.
8 – सुबह उठकर सबसे पहले हथेली का दर्शन करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि हथेली के मध्य भाग में सरस्वती मां विराजमान है और कहना चाहिए-
कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती।
करमूले स्थ‍ितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्।।

इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 3:53 PM IST

Updated Date: February 3, 2022 3:54 PM IST