Top Recommended Stories

Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन नहीं करने चाहिए ये 4 काम

Basant Panchami 2022 Special: बसंत पंचमी के दिन अनजाने में लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से मां सरस्वती उनसे निराश हो सकती हैं. जानते हैं उनके बारे में

Published: February 4, 2022 5:08 PM IST

By Garima Garg

बसंत पंचमी की खासियत
बसंत पंचमी की खासियत

Basant Panchami 2022 Special: हिंदू धर्म के अनुसार, बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन मां सरस्वती का पूजन (Saraswati puja) किया जाता है. इस साल बसंत पंचमी 5 फरवरी (Basant Panchami Date) दिन शनिवार को मनाई जा रही है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि किन गलतियों से मां सरस्वती नाराज हो सकती हैं. अकसर हम अमजानें में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनका असर हमारे जीवन पर पड़ता है, जानते हैं उनके बारे में…

Also Read:

बसंत पंचमी 2022: न करें ये गलतियां

  1. बसंत पंचमी के दिन व्यक्ति को मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. मास मदिरा की जगह इस दिन सात्विक भोजन का सेवन करें. ऐसा करने से मां सरस्वती आपसे प्रसन्न रहेंगी.
  2. बसंत पंचमी के दिन व्यक्ति को काले, लाल या नीले रंग नहीं पहनने चाहिए. इन रंगों को धारण करने की बजाए व्यक्ति को बसंत पंचमी पर पीले रंगों को पहनना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि माता सरस्वती को पीला रंग अधिक पसंद है. ऐसे में इस दिन पीला रंग ही पहनें।
  3. कुछ लोगों की आदत होती है कि वे बिना स्नान किए खाने बैठ जाते हैं. बसंत पंचमी पर यह गलती जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. सबसे पहले आप मां सरस्वती का पूजन करें उसके बाद ही कुछ खाएं. हालांकि इस दिन लोग मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं.
  4. बसंत पंचमी पर व्यक्ति को हरे पेड़ पौधे नहीं काटने चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बसंत पंचमी से बसंत ऋतु का आगमन किया जाता है. ऐसे में पेड़ पौधों को काटने की बजाय उन्हें और लगाएं। साथ ही लोगों को भी इसके के लिए प्रेरित करें.

तिथि और शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी की आरंभ तिथि – 5 फरवरी, दिन शनिवार प्रातः 3:48 बजे
बसंत पंचमी की समाप्ति तिथि – 6 फरवरी, दिन रविवार प्रातः 3:46 बजे
बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त – 5 फरवरी प्रातः 7:19 मिनट से दोपहर 12:35 मिनट तक

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें